newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WB Election: पीएम मोदी की रैली से वायरल इस तस्वीर के युवक ने बताया क्या हुई थी उनकी बात

WB Election: बता दें कि जिस मुस्लिम युवक की फोटो पीएम मोदी के साथ वायरल हो रही है, उसका नाम जुल्फिकार अली है। जुल्फिकार बीते तीन अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली में आए थे।

नई दिल्ली। बंगाल के सोनारपुर में आयोजित एक रैली के दौरान पीएम मोदी के साथ एक मुस्लिम की फोटो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। इस फोटो में मुस्लिम युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कहता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि इस फोटो को लेकर लोगों ने अपने-अपने कयास लगाए, किसी ने कहा कि, वो कोई मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है, तो वहीं किसी कयास लगाई कि आखिर उस मुस्लिम युवक ने पीएम मोदी कानों में कहा क्या था। ऐसे में अब उक्त मुस्लिम युवक ने खुद ही अपनी जुबानी बताई। बता दें कि जिस मुस्लिम युवक की फोटो पीएम मोदी के साथ वायरल हो रही है, उसका नाम जुल्फिकार अली है। जुल्फिकार बीते तीन अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली में आए थे। इसी रैली के दौरान पीएम मोदी ने जुल्फिकार के कंधे पर हाथ रखा और फिर कुछ समय के लिए दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

Modi Assam

बता दें कि जुल्फिकार से इस बारे में सवाल किया गया कि आखिर पीएम मोदी ने उनसे क्या चर्चा की थी? जवाब में उन्होंने कहा कि पहले पीएम मोदी ने मुझसे मेरा नाम पूछा और फिर ये पूछा कि क्या बनना चाहते हो? इस पूरी चर्चा को लेकर नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से हुई बातचीत में जुल्फिकार ने बताया कि, “पीएम मोदी अपनी गाड़ी की तरफ आ रहे थे। वहां मौजूद सभी लोगों ने उन्हें नमस्ते किया। मैंने भी उन्हें सलाम किया। जिसके बाद उन्होंने मेरी तरह ही मुझे सलाम किया।

Modi Muslim

जुल्फिकार ने बताया कि, इसके बाद पीएम मोदी गाड़ी से उतरे और मेरा नाम पूछा। मैंने उनसे कहा कि मेरा नाम जुल्फिकार अली है, लेकिन हेलीकॉप्टर की तेज आवाज के कारण वह मेरी बात को नहीं सुन पाए। इसी वजह से वो मेरे और नजदीक आए, जिसके बाद मैंने उन्हें अपना नाम बताया। इसके बाद पीएम मोदी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और मुझसे सवाल किया कि आप क्या बनना चाहते हैं? जवाब में मैंने उनसे कहा कि मैं विधायक या सांसद नहीं बनना चाहता, बल्कि राष्ट्रहित के लिए काम करना चाहता हूं।”