newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah: संसद में अमर्यादित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाने पर अमित शाह बोले- नियमों के हिसाब से बहस करनी होती है

Amit Shah: गृह मंत्री ने चुनाव, अडानी विवाद, पीएफ़आई प्रतिबंध, संसद व्यवधान, खालिस्तान, 2024 चुनाव जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि हमने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर फैसले लिए, PFI को बैन किया।

नई दिल्ली। देश के गृह मंत्री इस वक्त एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश संग बातचीत (इंटरव्यू) कर रहे हैं। गृह मंत्री ने चुनाव, अडानी विवाद, पीएफ़आई प्रतिबंध, संसद व्यवधान, खालिस्तान, 2024 चुनाव जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि हमने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर फैसले लिए, PFI को बैन किया।

लाइव अपडेट

संसद में एक्सपंज पर बोले अमित शाह- संसद में नियमों के हिसाब से बहस करनी होती है, संसदीय भाषा में करनी होती है

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए- शाह 

2024 में हमारे साथ किसी तरह की कोई स्पर्धा नहीं है, देश मोदी के साथ आगे बढ़ रहा- गृह मंत्री अमित शाह

G-20 यशस्वी तरीके से संपन्न होता है तो इसका यश मोदी जी को मिलना ही चाहिए- अमित शाह

बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग खत्म हो चुका है मुझे उम्मीद है ऐसा ही हम छत्तीसगढ़ में भी करमे में सफल रहेंगे- अमित शाह

PM मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाकी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी उसे समाप्त कर दिया- केंद्रीय गृह मंत्री

PFI देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था। हमने PFI को सफलतापूर्वक बैन किया- केंद्रीय गृह मंत्री

हमने ‘चलो पलटाई’ का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने स्थिति को बदला है- अमित शाह