newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से मिली हार नहीं पचा पा रहीं ममता, पहुंची हाईकोर्ट

West Bengal: गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को करीबी मुकाबले में हरा दिया था। बता दें कि नंदीग्राम सीट से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,956 वोटों से हराया था।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी सियासी पारा जोरों पर है। केंद्र और राज्य की ममता सरकार के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। वहीं नंदीग्राम (Nandigram) की दिलचस्प लड़ाई के बाद एक बार भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) आमने सामने है। ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से मिली हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं जिसके बाद अब टीएमसी प्रमुख ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) का रुख किया हैं। दरअसल ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के चुनावी नतीजे को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को सिंगल बेंच करेगी।

Mamata and Suvendu Adhikari

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को करीबी मुकाबले में हरा दिया था। बता दें कि नंदीग्राम सीट से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,956 वोटों से हराया था। शुभेंदु को 1,10,764 वोट मिले थे, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी के पक्ष में 1,08,808 मत पड़े थे।

Suvendhu Adhikar and mamata

वहीं सोशल मीडिया पर #Nandigram ट्रेंड कर रहा है। साथ ही यूजर्स ट्विटर पर ममता बनर्जी पर चुटकियां लेते दिख रहे है।