newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: बांकुरा में योगी का ममता पर प्रहार, “राम का विरोध करने वालों का बाद में कुछ पता नहीं चलता”

West Bengal Election: मंगलवार को बंगाल में रैली की शुरुआत से पहले सीएम योगी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “क्रांति की धरा बंगाल में आज पुनः अपने बंगालवासी बहनों-भाइयों के मध्य रहने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।

कोलकात। पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी के गढ़ में अपनी एंट्री दर्ज करा दी है। दरअसल मंगलवार को सीएम योगी की बंगाल में ताबड़तोड़ तीन रैलियां हैं। जिसमें पहली पुरुलिया में, दूसरी बांकुरा में और तीसरी रैली पश्चिम मेदिनीपुर है। बांकुरा में सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता। जो राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा। ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी। वे पहले भी ऐसा करती रही हैं।”

योगी ने आगे कहा कि भगवान राम हमारे रग-रग में बसे हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार भगवान राम के साथ बैर कर रही है। बंगाल के लोगों को जय श्री राम का नारे लगाने से रोका जा रहा है। टीएमसी के गुंडे जय श्री राम करने वाले लोगों को मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि, बंगाल में टीएमसी की विदाई तय है। सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता दीदी भगवान राम से बैर मत करिए। राम का विरोध करने वालों का बाद में कुछ पता नहीं चलता है।

वहीं इससे पहले पुरुलिया में सीएम योगी ने कहा था कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया। बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि, 2 मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी। बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा। योगी बोले कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज मैं फिर यहां पर आ गया हूं।

CM Yogi bengal

मंगलवार को बंगाल में रैली की शुरुआत से पहले सीएम योगी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “क्रांति की धरा बंगाल में आज पुनः अपने बंगालवासी बहनों-भाइयों के मध्य रहने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित कर आप सभी के मध्य अपनी बात रखूंगा।”