newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Slams Rahul Gandhi : विदेश में जाकर किससे मिलते हैं राहुल गांधी ? गुलाम नबी आजाद के खुलासे के बाद BJP हुई कांग्रेस पर हमलावर

BJP Slams Rahul Gandhi : लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये अवांछित विदेशी बिजनेसमैन है कौन ? अब बीजेपी ने भी इसको लेकर राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं का इस बारे में कहना है कि जो राहुल गांधी अडानी को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाते हैं वो खुद व्यापारियों के यहां चक्कर लगाते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले एक लंबे समय से गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस तभी से बीजेपी पर हमलावर है, जब अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग कि रिपोर्ट में अडानी ग्रुप का नाम आया था। फिर कांग्रेस ने अरबपति कारोबारी अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर भी सवाल उठाए थे।

नई दिल्ली। पूर्व में कांग्रेस के बड़े नेता रहे गुलाम नबी आजाद एक के बाद एक खुलासा करके इन दिनों कांग्रेस पर सियासी बम फोड़ रहे हैं। गुलाम नबी आजाद के खुलासों से कांग्रेस मुसीबत में नजर आ रही है। राहुल गांधी को लेकर तो कभी सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर उनके बयान कांग्रेस को रास नहीं आ रहे। हाल ही में उनकी नई किताब के विमोचन के बाद मीडिया में लगातार वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। आजाद ने हाल ही में दावा किया कि राहुल गांधी विदेश में जाकर एक ‘अवांछित बिजनेसमैन’ से मुलाकात करते हैं।

इसके बाद से ही लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये अवांछित विदेशी बिजनेसमैन है कौन ? अब बीजेपी ने भी इसको लेकर राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं का इस बारे में कहना है कि जो राहुल गांधी अडानी को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाते हैं वो खुद व्यापारियों के यहां चक्कर लगाते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले एक लंबे समय से गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस तभी से बीजेपी पर हमलावर है, जब अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग कि रिपोर्ट में अडानी ग्रुप का नाम आया था। फिर कांग्रेस ने अरबपति कारोबारी अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर भी सवाल उठाए थे।

hindenburg research and gautam adani

बीते दिनों 8 अप्रैल को राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने वाले नए और पुराने नेताओं का अरबपति व्यापारी गौतम अड़ानी के साथ संबंध जोड़ने की कोशिश की थी। इसमें राहुल गांधी ने लिस्ट में पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और मौजूदा समय में बीजेपी में शामिल हो चुके गुलाम नबी आजाद का नाम भी शामिल था, इसी को लेकर जब आजाद से सवाल किया गया तो उन्होंने गौतम अडानी के साथ कोई भी कनेक्शन होने की बात से साफ़ इनकार कर दिया था। इसी दौरान नाराज आजाद ने भी राहुल गांधी और उनके परिवार के व्यापारियों के साथ रिश्तों को लेकर ये बड़ा खुलासा किया था।