newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress MP Manikam Tagore’s Controversial Comment On ED : ईडी को लेकर यह क्या बोल गए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, भूपेश बघेल के आवास पर रेड से नाराजगी के चलते की विवादित टिप्पणी

Congress MP Manikam Tagore’s Controversial Comment On ED : कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ईडी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पालतू कुत्ता बन गया है। वे इस कुत्ते को जहां चाहें भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल कांग्रेस के लिए एक मजबूत नेता हैं। कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ की जनता उनके साथ खड़ी है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की छापेमारी पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ईडी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पालतू कुत्ता बन गया है। वे इस कुत्ते को जहां चाहें भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल कांग्रेस के लिए एक मजबूत नेता हैं। कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ की जनता उनके साथ खड़ी है। हम सभी जानते हैं कि भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी और आरएसएस ने फर्जी बातें गढ़ी हैं और जनता ये सब समझती है।

आपको बता दें कि आज सुबह से ही भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। साथ ही 14 से 15 अन्य जगहों पर भी ईडी ने छापा मारा है। ईडी ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में की है। ईडी का आरोप है कि चैतन्य बघेल भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने शराब घोटाले के जरिए धन अर्जित किया। ईडी ने चैतन्य बघेल के करीबी लक्ष्मी नारायण बंसल के परिसरों पर भी छापा मारा है।

ईडी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के चलते 2100 करोड़ से अधिक की धनराशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों को मिली। साल 2019 से 2022 के बीच इस शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। इस मामले में विभिन्न आरोपियों की लगभग 205 करोड़ की संपत्ति ईडी जब्त कर चुकी है। वहीं कुछ लोगों को पूर्व में गिरफ्तार भी किया गया है। ईडी ने जनवरी में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवामी लखमा, रायपुर के महापौर के बड़े भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और दूरसंचार अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था।