newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assad Encounter: असद एनकाउंटर को विकास दुबे प्रकरण से जोड़कर मायावती ने उठाए सवाल? की जांच की मांग

Assad Encounter: क्या तुम लोग जुनैद के कातिलों का भी एनकाउंटर करोगे? नसीद को गोली मारने वालों का भी एनकाउंटर करोगे बीजेपी वालो। तुम नहीं करोगे एनकाउंटर, नहीं करोगे क्योंकि तुम लोग मजहब देखकर एनकाउंटर करते हो। तुम लोग संविधान का एनकाउंटर कर रहे हो’। उधर, अब इस एनकाउंटर पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर परोक्ष रूप से योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

नई दिल्ली। असद एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। जहां एक तरफ इस एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की तारीफ की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ इस एनकाउंटर की कुछ लोग खुले दिन से आलोचना भी कर रहे हैं, तो कुछ दुबी जुबां से। तो सबसे पहले शरुआत अखिलेश यादव से करते हैं, क्योंकि माफिया अतीक सपा की बदौलत ही विधायकी से लेकर सांसदी तक का सफर तय करने में सफल रहा है। आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एनकाउंटर का सहारा ले रही है। उन्होंने आगे अपने ट्वीट में कहा कि, ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है’।

इसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का असद एनकाउंटर पर दर्द भी छलका है। उन्होंने आगे कहा कि ‘तुम लोग मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हों। तुम लोग संविधान और कानून के राज का एनकाउंटर करते हैं। तुम लोग एनकाउंटर करते हो, तो फिर कोर्ट इसलिए है। कानून किसलिए है। संविधान किसलिए है। अब अगर आप ही तय करेंगे कि कौन दोषी है और कौन नहीं है, तो फिर आप लोगों ने जज क्यों बैठाए हुए हैं। संविधान क्यों है। कानून क्यों है। कर दो सबकुछ खत्म कर दो। क्या तुम लोग जुनैद के कातिलों का भी एनकाउंटर करोगे? नसीद को गोली मारने वालों का भी एनकाउंटर करोगे बीजेपी वालो। तुम नहीं करोगे एनकाउंटर, नहीं करोगे क्योंकि तुम लोग मजहब देखकर एनकाउंटर करते हो। तुम लोग संविधान का एनकाउंटर कर रहे हो’। उधर, अब इस एनकाउंटर पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर परोक्ष रूप से योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

असद एनकाउंटर पर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।

वहीं, सीएम योगी ने एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ अधिकारियों की सराहना की है। इसके अलावा उन्होंने आनन फानन में बैठक भी बुलाई है। बहरहाल, अब इस पूरे मसले पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।