newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajnath Singh’s Warning To Pakistan From Bhuj Airbase : जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर, सही समय पर दिखाएंगे पूरी पिक्चर, भुज एयरबेस से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी

Rajnath Singh’s Warning To Pakistan From Bhuj Airbase : रक्षामंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था। उन्होंने सैनिकों से कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान आप सभी ने जो हासिल किया, उससे हर भारतीय को गर्व हुआ है। भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने में सिर्फ 23 मिनट लगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता पानी करते हैं उतनी देर में हमारी सेना ने दुश्मनों को निपटा दिया।

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे और वहां वायु सैनिकों से मिले। ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम देने के लिए उन्होंने वायु सैनिकों की पीठ थपथपाई। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी हुए रक्षामंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट संदेश दे रखा है कि हमने शांति के लिए जितना अपना दिल खोलकर रखा है, शांति को नष्ट करने वालों के विरुद्ध उतनी ही अपनी आंखें खोलकर रखी हैं। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब भी सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे।

राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा, आपने दुश्मन की धरती पर घुसकर मिसाइलें गिराईं और उस कार्रवाई की गूंज भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, पूरी दुनिया ने सुनी। वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, बल्कि आपकी वीरता और बहादुरी की भी थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई भूमिका की वैश्विक प्रशंसा हुई है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंचने की क्षमता रखती है। भारतीय लड़ाकू विमान बिना सरहद पार किए पाकिस्तान में काफी अंदर तक निशाना साधने में सक्षम हैं।

रक्षामंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था। इस ऑपरेशन के दौरान आप सभी ने जो हासिल किया, उससे हर भारतीय को गर्व हुआ है। भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने में सिर्फ 23 मिनट लगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता पानी करते हैं उतनी देर में हमारी सेना ने दुश्मनों को निपटा दिया। राजनाथ सिंह ने इस दौरान शहीद हुए लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।