
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे और वहां वायु सैनिकों से मिले। ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम देने के लिए उन्होंने वायु सैनिकों की पीठ थपथपाई। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी हुए रक्षामंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट संदेश दे रखा है कि हमने शांति के लिए जितना अपना दिल खोलकर रखा है, शांति को नष्ट करने वालों के विरुद्ध उतनी ही अपनी आंखें खोलकर रखी हैं। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब भी सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे।
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, “#OperationSindoor is not over yet. Whatever happened was just a trailer. When the right time comes, we will show the full picture to the world.” pic.twitter.com/13BHeIZgkS
— ANI (@ANI) May 16, 2025
राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा, आपने दुश्मन की धरती पर घुसकर मिसाइलें गिराईं और उस कार्रवाई की गूंज भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, पूरी दुनिया ने सुनी। वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, बल्कि आपकी वीरता और बहादुरी की भी थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई भूमिका की वैश्विक प्रशंसा हुई है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंचने की क्षमता रखती है। भारतीय लड़ाकू विमान बिना सरहद पार किए पाकिस्तान में काफी अंदर तक निशाना साधने में सक्षम हैं।
VIDEO | Defence Minister Rajnath Singh (@rajnathsingh) says, “You entered the land of the enemy and dropped missiles, and the echo of that action was not confined to India’s borders, the entire world heard it. That echo was not just of the missiles, but also of your valour and… pic.twitter.com/ZOvlSVJZps
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2025
रक्षामंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था। इस ऑपरेशन के दौरान आप सभी ने जो हासिल किया, उससे हर भारतीय को गर्व हुआ है। भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने में सिर्फ 23 मिनट लगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता पानी करते हैं उतनी देर में हमारी सेना ने दुश्मनों को निपटा दिया। राजनाथ सिंह ने इस दौरान शहीद हुए लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।