newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anil Antony: क्या थीं वे वजहें जिसकी वजह से हुआ अनिल एंटनी का कांग्रेस से मोहभंग? खुद बताई अपने दिल की बात

Anil Antony: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का सपोर्ट करने के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि कांग्रेस ने उन्हें केरल के सोशल मीडिया का प्रभार सौंपा हुआ था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। वहीं, अब अनिल एंटनी ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि आखिर उन्होंने क्यों बीजेपी का दामन थामा है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने बीते दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके पिता ने अपने बेटे के बारे में कहा कि मैं उसके इस कदम से आहत हूं। बता दें कि एके एंटनी गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। उधर, अनिल एंटनी के भाई अजीत एंटनी ने भी अपने भाई के बारे में कहा कि वो एक दिन अपने फैसले पर पछताएंगे और वो दिन भी दूर नहीं, जब बीजेपी उनका इस्तेमाल करके छोड़ देगी। विदित हो कि अनिल एंटनी के बीजेपी छोड़ने के संकेत तभी मिल गए थे, जब उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री प्रकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन किया था और कांग्रेस की मंशा पर सवाल भी उठाए थे।

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का सपोर्ट करने के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि कांग्रेस ने उन्हें केरल के सोशल मीडिया का प्रभार सौंपा हुआ था। वहीं, अब अनिल एंटनी ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि आखिर उन्होंने क्यों बीजेपी का दामन थामा है? इसके अलावा कांग्रेस के अंदर के कुछ ऐसा राजों का भी पर्दाफाश किया है, जिसे लेकर अभी सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

अनिल एंटनी से जब पूछा गया कि आखिर आपने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन क्यों थामा, तो इस पर उन्होंने यह कहने से तनिक भी गुरेज नहीं किया कि आज की तारीख में कांग्रेस एक दिशाविहीन पार्टी बन चुकी है। कांग्रेस का वजूद खतरे में आ चुका है, जिसे लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व में गंभीर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आप हमेशा अतीत के गौरवशाली गान को ही नहीं गा सकते हैं। कई बार आपको वर्तमान की विसंगतियों को भी स्वीकारना होता है।

उधर, उन्होंने बीजेपी की तारीफ में कहा कि आज की तारीख में भाजपा आकांक्षी पार्टी बनकर उभर रही है, जो कि जन-जन की महत्वाकांक्षा को संपन्न करने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा आज की तारीख में जन-जन के हित के लिए प्रतिबद्ध हो चुके हैं, इसलिए मैंने बीजेपी का दामन थामना मुनासिब समझा , लेकिन अब जिस तरह से उनके भाई ने कहा कि बीजेपी उनका इस्तेमाल करके छोड़ देगी। यह सवाल कितना आगामी दिनों में कितना प्रासंगिक साबित हो पाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम