नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिका में हैं। जहां उनका स्वागत व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर पहुंचने के बाद से ही हर टीवी चैनल और अखबारों में उनकी ही चर्चा हो रही है। अमेरिका में जीत तरह मोदी-मोदी की गूंज इस वक्त सुनने को मिल रही है उसे देखकर हर भारतीय का चेहरा इस वक्त खिला हुआ है। अमेरिकी दौरे पर पहुंचने और भव्य स्वागत के बाद बीते दिन गुरुवार 22 जून को प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संग व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। वहीं, बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पीएम मोदी और बाइडेन ने तमाम सवालों पर जवाब दिए।
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से एक सवाल मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों को लेकर किया जाता है। इस सवाल पर पीएम मोदी भारत देश की छवि को सबके सामने रखते हुए बताते हैं कि India में भेदभाव को लेकर क्या रुख है। चलिए आगे जानते हैं पीएम मोदी ने अपने जवाब में क्या कहा…
अल्पसंख्यकों संग भेदभाव के सवाल पर क्या बोले PM Modi
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पीएम मोदी से अल्पसंख्यकों संग भेदभाव को लेकर सवाल किया जाता है तो पीएम मोदी कहते हैं कि भारत के डीएनए में लोकतंत्र मौजूद है। इसी लोकतंत्र के आधार पर हमारी सरकार काम करती है। हमारे देश में लोकतंत्र के मूल्यों को अहम माना जाता है। कास्ट, क्रीड और जेंडर को लेकर किसी तरह का कोई भेदभाव भारत में नहीं किया जाता। हमारे पूर्वजों द्वारा ही इसे संविधान के रूप में ढाला है। यही वजह है कि भारत में धर्म, जाति, उम्र और न भू भाग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है।
लोकतंत्र वह विचार है जो बहस और चर्चा का स्वागत करता है। लोकतंत्र एक संस्कृति है जो विचार और अभिव्यक्ति को पंख देती है। भारत को लोकतांत्रिक भावना के विकास में अनादि काल से ऐसे मूल्यों का सौभाग्य प्राप्त है। भारत लोकतंत्र की जननी है…अब अमेरिका सबसे पुराना और भारत सबसे बड़ा… pic.twitter.com/XxOtZnb31N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की चर्चा इस वक्त न सिर्फ भारत और अमेरिका में है बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें भी इस यात्रा पर बनी हुई हैं। खासकर चीन और पाकिस्तान जैसे देश जो भारत को हमेशा से ही आंख दिखाने का काम करते हैं वो भी पीएम मोदी की इस यात्रा पर आंखें गड़ाए बैठे हैं। अमेरिकी दौरे पर पहुंचने के बाद से ही कई ऐसे मौके देखने के मिले जब पीएम मोदी का जलवा देखने को मिला। खासकर जब पीएम मोदी यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे तो वहां मौजूद सभी सांसद खड़े होकर ताली बजाते दिखे। इसके अलावा ऐसे भी मौके दिखे जब लोगों पीएम मोदी संग सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए होड़ नजर आई।
PM Modi US Visit: अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में संबोधन के बाद अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने PM नरेंद्र मोदी के साथ लीऑटोग्राफ और सेल्फी। pic.twitter.com/nvVIHFsIMb
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) June 23, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान 8 बार अमेरिका दौरे पर जा चुके हैं लेकिन ये पीएम मोदी का पहला राजकीय दौरा है। राजकीय दौरे के दौरान जो भी यात्रा से जुड़ा खर्चा होता है उसका भार मेजबान देश पर होता है।