newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Assembly Election 2023: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची, तो कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को लगा झटका, जानें आखिर ऐसा क्या हुआ?

MP Assembly Election 2023: आकाश विजयवर्गीय इंदौर -3 से विधायक हैं। उधर, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को और ग्वालियर साउथ से नारायण सिंह कुश्वाहा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस तरह से पार्टी ने जहां कुछ उम्मीदवारों का टिकट काट दिया है, तो वहीं कुछ जिताऊ उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है। ध्यान दें, इससे पूर्व पार्टी उम्मीदवारो की चार उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। जहां एक तरफ चुनाव को लेकर प्रचार का सिलसिला जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। आज इसी कड़ी में राजस्थान में बीजेपी ने अपनी दूसरी और कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की है। कांग्रेस द्वारा सूची जारी किए जाने में हो रहे विलंब को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज भी कसा।

वहीं, अब खबर है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पांचवीं सूची भी जारी कर दी है, जिसमें 95 उम्मीदवारों के नाम दर्ज हैं। पार्टी ने इस सूची में जिताऊ उम्मीदवारों को ही जगह दी है, लेकिन आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काटकर देवेंद्र कुमार जैन को दे दिया गया है। हालांकि, यशोधरा राजे सिंधिया ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था। उधर, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का भी पार्टी ने टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर राकेश गोलु शुक्ल को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

आकाश विजयवर्गीय इंदौर -3 से विधायक हैं। उधर, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को और ग्वालियर साउथ से नारायण सिंह कुश्वाहा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस तरह से पार्टी ने जहां कुछ उम्मीदवारों का टिकट काट दिया है, तो वहीं कुछ जिताऊ उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। ध्यान दें, इससे पूर्व पार्टी ने उम्मीदवारो की चार सूची जारी की थी।

बता दें कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। सभी के अपने दावे और वादे हैं। कोई कह रहा है कि अगर हमारी सरकार आती है, तो हम सूबे के विकास के लिए ये करेंगे, तो कोई कह रहा है कि अगर हमारी सरकार आती है, तो पूरा प्रदेश का कायाकल्प कर देंगे, लेकिन आगामी चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।