newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parambir Singh Letter: होम क्वारंटाइन को लेकर अनिल देशमुख का आया नया बयान, लोगों ने कहा- “चल झूठा”

Anil Deshmukh: विशाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “चल झूठा महा वसूली सरकार”, इसके अलावा मिथिलेश ने लिखा कि, “लुटेरा है साधु बनने की ड्रामा बाजी कर रहा है।”

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के पत्र के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में सियासी संग्राम मचा हुआ है। वहीं रविवार को NCP प्रमुख शरद पवार एक प्रेस कांफ्रेंस कर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए। इसके उलट भारतीय जनता पार्टी लगातार उद्धव सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रही है। सोमवार को शरद पवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर देशमुख के सपोर्ट में कहा कि, “अनिल देशमुख पर लगे आरोप में दम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व कमिश्नर के पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि फरवरी महीने में उन्हें कुछ अधिकारियों से गृह मंत्री के फलां निर्देशों की जानकारी मिली थी, 5 से 15 फरवरी तक देशमुख कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती ​थे।” शरद पवार के इस बयान के बाद से भाजपा पूरे जोर से NCP और महाराष्ट्र सरकार हमलावर हुई है।

anil deshmukh

बता दें कि शरद पवार के दावों पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर सोमवार को कहा कि, “श्री शरद पवार जी ने कहा, 15 से 27 फरवरी तक गृह मंत्री अनिल देशमुख होम क्वारंटीन में थे। लेकिन वास्तव में सुरक्षा गार्ड और मीडिया के साथ उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करते देखा गया!”

sharad pawar devendra

अब इस मामले में अनिल देशमुख ने भी अपनी तरफ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, “पिछले कुछ दिनों से मीडिया में झूठी खबरें चल रही हैं। 5 फरवरी को कोरोना से संक्रमित होने के बाद मैं 5-15 फरवरी तक अस्पताल में भर्ती था। 15 फरवरी को डिस्चार्ज मिलने के बाद मैं 10 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन था।” आगे उन्होंने कहा कि, “ऑफिशियल वर्क के लिए मैं पहली बार 28 फरवरी को अपने घर से बाहर निकला। मैं यह सब इसलिए बता रहा हूं ताकि लोग गुमराह न हों।”

अनिल देशमुख के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा की काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बता दें कि कई यूजर्स देशमुख को झूठा बता रहे हैं। विक्रम ने लिखा कि, “तो फिर चार्टर्ड प्लेन में कौन घूम रहा था..??” वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, “एक झूठ को दबाने के हजार झूठ बोलना पड़ता हैं फिर भी झूठ चीखता रहता हैं।”

twitter reply anil deshmukh

वहीं विशाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “चल झूठा महा वसूली सरकार”, इसके अलावा मिथिलेश ने लिखा कि, “लुटेरा है साधु बनने की ड्रामा बाजी कर रहा है।”

twitter reply anil deshmukh pic

इसके अलावा एक यूजर ने तो अनिल देशमुख के कार्यक्रम की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आखिर ये क्या है?