newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bilateral Talks Between Narendra Modi And Sheikh Hasina : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी ने किया क्रिकेट का जिक्र, सुनिए क्या कहा…

Bilateral Talks Between Narendra Modi And Sheikh Hasina : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच आज दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान प्रेस कांफ्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश को भारत का सबसे बड़ा डेवलपमेंट पार्टनर बताते हुए कहा कि हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को अत्याधिक प्राथमिकता देते हैं। वहीं शेख हसीना ने मोदी को बांग्लादेश आने का आमंत्रण दिया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच आज दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान प्रेस कांफ्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश को भारत का सबसे बड़ा डेवलपमेंट पार्टनर बताते हुए कहा कि हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को अत्याधिक प्राथमिकता देते हैं। मोदी ने अपने संबोधन में क्रिकेट का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच आज शाम को खेले जाने वाले मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में तीस्ता नदी के संरक्षण एवं प्रबंधन पर बातचीत के लिए जल्द ही एक टेक्निकल टीम वहां का दौरा करेगी। रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए डिफेंस प्रोडक्शन से लेकर सैन्य बलों के आधुनिकीकरण पर हमारी विस्तार से चर्चा हुई। हमने आतंकवाद, कट्टरवाद और बॉर्डर के शांतिपूर्ण प्रबंधन पर अपनी सहभागिता को मजबूत करने पर निश्चय किया है।

मोदी बोले मैं बंगबंधु के स्थिर, समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश के विजन को साकार करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता हूं। 2026 में बांग्लादेश डेवलपिंग कंट्री बनने जा रहा है। सोनार बांग्ला को नेतृत्व देने के लिए मैं शेख हसीना जी का अभिनंदन करता हूं। मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम साथ मिलकर विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के संकल्पों को सिद्धि तक ले जाएंगे।

वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि मैं हमारे दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को बांग्लादेश आने के लिए आमंत्रित कर रही हूं। भविष्य में, भारत और बांग्लादेश देश मिलकर काम करेंगे और जब पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।