newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“मोदी अपनी मां को बेचते हैं”, कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर BJP नेता का करारा जवाब

TV Debate: कांग्रेस नेता अक्सर बौखलाहट में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसपर सफाई देते-देते पूरी कांग्रेस की सांसे फूलने लगती है। कांग्रेस नेता अक्सर बीजेपी का विरोध करते-करते सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने लगते हैं और यहीं से कांग्रेस के नेता उलझते चले जाते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अक्सर बौखलाहट में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसपर सफाई देते-देते पूरी कांग्रेस की सांसे फूलने लगती है। कांग्रेस नेता अक्सर बीजेपी का विरोध करते-करते सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने लगते हैं और यहीं से कांग्रेस के नेता उलझते चले जाते हैं। जिसका नुकसान भी कांग्रेस को उठाना पड़ता है लेकिन शायद कांग्रेस नेताओं की आदत में बदतमीजी शुमार हो गयी है। सोचने वाली बात है कि भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों पर जब कोई टीवी पर बहस आयोजित की जाती है तो इसमें प्रधानमंत्री मोदी की माँ के लिए अपशब्द का प्रयोग करना कितना शोभनीय है?

Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक निजी चैनल के डिबेट का है जहां कांग्रेस, बीजेपी के नेता समेत कई राजनीति से जुड़े लोग शामिल हैं। इसी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता मुदित अग्रवाल से जब पार्टी (कांग्रेस) से जुड़ा सवाल किया जाता है तो वो सवालों का सीधा जवाब न देकर पीएम मोदी पर निजी हमला करने लगते हैं इसपर डिबेट में शामिल बीजेपी नेता रोहित चहल और एंकर उन्हें मुद्दे से न भटकने की सलाह देते हैं लेकिन बावजूद इसके मुदित अग्रवाल पीएम मोदी के खिलाफ बोलना जारी रखते हैं। पीएम मोदी के खिलाफ बोलते-बोलते मुदित अग्रवाल के मुंह से जब ये निकला की प्रधानमंत्री अपनी मां को बेचते हैं। तो वहां मौजूद सभी हैरान रह जाते हैं।

इस दौरान डिबेट में शामिल एंकर सुशांत सिन्हा उन्हें इसके लिए फटकार भी लगाते हैं कि वो कैसे किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर सकते हैं। इस डिबेट का वीडियो खुद एंकर सुशांत सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस नेता ने जब कहा कि “पीएम नरेंद्र मोगी अपनी मां को बेचते हैं” तो मैं स्तब्ध था। समझ नहीं पा रहा कि कोई किसी मां के लिए ऐसा कैसे बोल सकता है। कांग्रेस के लिए महिलाओं का सम्मान इस लेवल का है कि किसी की मां को भी न बख्शें?।’

अपने नेता मुदित अग्रवाल के पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान के बाद अब कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। इस बीच दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता मुदित के पीएम मोदी की माता के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर हमला बोला है। जिंदल ने मुदित के दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत प्रियंका गांधी से माफी मांगने को कहा है। एक वीडियो को शेयर करते हुए नवीन कुमार जिंदल ने लिखा, “कांग्रेस के नेता मुदित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जी की माता जी का अपमान किया है। मां किसी की भी हो मां के बारे में ऐसा बयान कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। @INCIndia जिसकी अध्यक्ष सोनिया गाँधी जो खुद एक माँ है उनसे बीजेपी महीला मोर्चा की सैकड़ों बहनों ने माफी मांगे।”