newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Row Over Remarks: राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना तो वीडी शर्मा ने लगाई क्लास, कहा- वायनाड की लें सुध

Row Over Remarks: कोरोना टीकाकरण के मसले पर टिप्पणी कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आए हैं। इस बार राहुल को बीजेपी के सांसद और मध्यप्रदेश में पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आईना दिखाया है। शर्मा ने राहुल को नसीहत भी दी है।

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के मसले पर टिप्पणी कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आए हैं। इस बार राहुल को बीजेपी के सांसद और मध्यप्रदेश में पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आईना दिखाया है। शर्मा ने राहुल को नसीहत भी दी है। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

Rahul Gandhi

उन्होंने लिखा था, “कोरोना के बढ़ते नंबर चिंताजनक हैं, अगली लहर में खतरनाक परिणामों से बचने के लिए वैक्सीन के टीकाकरण की गति बढ़ाने की जरूरत है, कृप्या अपना ख्याल खुद रखें क्योंकि भारत सरकार सेल में व्यस्त है।”

इस पर वीडी शर्मा ने ट्वीट से जवाब देते हुए लिखा कि देश में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है। उन्होंने राहुल गांधी को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की सुध लेने की नसीहत दी और कहा कि वायनाड में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण की दर 21.21 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

राहुल को शर्मा ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, “राहुल गांधी जी, आपको ट्विटर से फुरसत मिले तो वास्तविकता दिखेगी!! कांग्रेसकाल में वैक्सीन के लिए सालों तक इंतज़ार करना पड़ता था, आज भारत स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले अग्रणी देशों में है। देश में टीकाकरण का आंकड़ा 60 करोड़ पार हो चुका है। क्या आपको पता है?”

VD Sharma

वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को यहीं नहीं बख्शा। अगले ट्वीट में उन्होंने राहुल से कहा, “जरा अपनी लोकसभा वायनाड की भी सुध ले लीजिए। वहां पर वीकली पॉजिटिविटी रेट 21.21% है, वहीं देश में यह 2.02% चल रही है। क्या कर रहे हैं आप अपने क्षेत्र की जनता के लिए? या फिर उनको भी अमेठी की जनता की तरह धोखा देकर भागने का इरादा है? ज़मीनी स्तर पर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की बजाए घर बैठकर झूठे ट्वीट कर देशवासियों को भ्रमित करने के अलावा आपसे पास कोई काम नहीं बचा है। ट्विटर से बाहर निकलिये और देखिये, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में ही चल रहा है।”