newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajay Mishra Teni: आरोपी बेटे को लेकर सवाल पूछा तो भड़क गए अजय मिश्रा टेनी, पत्रकार को कहे अपशब्द

Ajay Mishra : तो खुद को लोकतंत्र का संरक्षक बताने वाले मंत्री साहब जम्हूरियत के प्रहरियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं, ये तो आपने वीडियो में देख ही लिया होगा। एक केंद्रीय मंत्री का पत्रकार के साथ इस व्यवहार पर आपका क्या कहना है। यह आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा, लेकिन उससे पहले हम आपको मंत्री साहब की खुन्नस की वजह बताते हैं।

नई दिल्ली। तो ये है भारतीय राजनीति के सियासी सूरमाओं की तरबीयत जिसे जानकर गर आपके होश फाख्ता हो जाए, तो हमें तनिक भी हैरानी नहीं होगी, क्योंकि अक्सर हमारे सियासी सूरमा अपने ऐसे ही अभद्र रवैयों के लिए चर्चा में बने ही रहते हैं। अब इसी कड़ी अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर अपने बेहुदे रवैये के लिए चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने ये बेहुदगी पत्रकार के साथ की है। पत्रकार ने उनसे उनके बेटे व लखीमपुरी हिंसा प्रकरण में आरोपित आशीष मिश्रा के संदर्भ में सवाल पूछ लिया, तो मंत्री साहब तिलमिला गए। हाईपर हो गए। उनका पारा गरमा गया। न आव देखा न ही ताव और लगी दी पत्रकार की क्लास। अपनी सारी सीमाओं को लांघते हुए अभद्रता की दुनिया में डंका बजाने वाले अल्फजों का इस्तेमाल कर मंत्री साहब पत्रकार को खूब सुनाया। चलिए, हम आपको पूरे माजरे के बारे में ज्यादा कुछ तफसील में बताने से पहले आपको दिखाते हैं वो वीडियो जो इस समय खासा चर्चा में है।

 देखिए वीडियो..!  

तो खुद को लोकतंत्र का संरक्षक बताने वाले मंत्री साहब जम्हूरियत के प्रहरियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं, ये तो आपने वीडियो में देख ही लिया होगा। एक केंद्रीय मंत्री का पत्रकार के साथ इस व्यवहार पर आपका क्या कहना है। यह आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा, लेकिन उससे पहले हम आपको मंत्री साहब की खुन्नस की वजह बताते हैं। दरअसल, लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपित चल रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से आंदोलनकारी किसान के कुचलने के कृत्य की जांच कर रहे एसआईटी ने इस प्रकरण को सोची समझी साजिश करार दिया है। इसके अलावा अजय मिश्रा समेत 13 अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु धाराओं को बढ़ाया दिया है जिसमें आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 326, 302, 34, 120बी, 3/25/30 शस्त्र अधिनियम के तहत चलना चाहिए। जिसके बाद उनके बेटे की मुश्किलों में इजाफा हुआ है।

ajay mishra teni

इसी संदर्भ में मंत्री साहब से पत्रकार ने सवाल पूछने की कथित गुस्ताखी कर ली, जिसके बाद तो मंत्री साहब का पारा ही गरमा  गया। पत्रकार पर भड़कते हुए कहने लगे कि कैमरा बंद कर बे। नहीं…तो…इसके अलावा मंत्री साहब ने अभ्रदता की सीमाओं को लांघते हुए पत्रकार को गालियां दी जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। मंत्री ने पत्रकार पर भड़कते हुए कहा कि आखिर क्या जानना चाहते हो। एसआईटी ने धाराएं बढ़ाई है, तो उनसे पूछो जाकर। अपनी इन सभी उलजुलूल हरकतों से भी पत्रकार का जी न भरा, तो उन्होंने पत्रकार को मारने के लिए दौड़ लगा ली। लगता है बेटी की मुसीबतें बढ़ने का गम लगातार उन्हें अंदर से खाए जा रहा है। फिलहाल केंद्रीय मंत्री के इस कारनामे का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अलग अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी का कहना है कि सदन में सरकार इस पूरे मसले को लेकर बहस करने बच रही है।