नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने आज गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सैनिक स्कूल विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन और उत्तरदायित्वों का बोध कराने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। उपराष्ट्रपति ने इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो अभूतपूर्व कार्य इन्होंने किया है उसकी चर्चा हर जगह है। यूपी को लेकर जो डर हमारे मन में था वह अब आपके प्रयासों से दूर हो गया है।
Gorakhpur, Uttar Pradesh: Vice President Jagdeep Dhankhar says, “In just 3 years, the Chief Minister has achieved remarkable things. The incredible work done in Uttar Pradesh is evident everywhere. The fear we once had has now been dispelled by your efforts.” pic.twitter.com/3Wb9VJIxMq
— IANS (@ians_india) September 7, 2024
उपराष्ट्रपति ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ से जुड़ी एक बहुत पुरानी घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज से तीन दशक पहले, वर्ष 1994 की बसंत पंचमी को, माँ सरस्वती के पावन दिवस पर गोरखपुर में एक बहुत महत्वपूर्ण घटना घटी। जिसका असर इस प्रांत पर सुचारु रूप से पड़ रहा है। उस दिन स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ ने आज के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। धनकड़ ने कहा आज आवश्यकता है वैचारिक दृढ़ता की और राष्ट्र भावना की और ये तीनों हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विद्यमान हैं। मोदी पिछले एक दशक से देश को एक ऐसे रास्ते पर ले जा रहे हैं कि पूरी दुनिया हतप्रभ है। दुनिया में भारत की पहचान आज अलग है और इसमें उत्तर प्रदेश की भागीदारी 2017 के बाद गुणात्मक है।
तीन दशक पहले, वर्ष 1994 की बसंत पंचमी को, माँ सरस्वती के पावन दिवस पर गोरखपुर में एक बहुत महत्वपूर्ण घटना घटी…
जिसका असर इस प्रांत पर सुचारू रूप से पड़ रहा है: माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी@VPIndia pic.twitter.com/VPLgdorI2X
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 7, 2024
धनकड़ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी का शासन शिथिल था, आम आदमी परेशान था, कानून व्यवस्था खराब थी लेकिन योगी के सत्ता संभालने के बाद देश के विकास में यूपी की भागीदारी राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में एक बहुत बड़ी यात्रा चल रही है। यह महायात्रा जब 2047 में आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाया जाएगा तब उसमें आपके सैनिक स्कूल का योगदान भी छात्र-छात्राओं के माध्यम से रहेगा। मेरा आप सबसे आग्रह है, विनती है कि जो हवन हो रहा है भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का, इस हवन में हर एक को अपनी आहूति देनी चाहिए। यह समय है देश के लिए कुछ कर गुजरने का।
मेरा तो आप सबसे आग्रह है, विनती है कि जो हवन हो रहा है भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का, इस हवन में हर एक को अपनी आहुति देनी चाहिए: माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी@VPIndia pic.twitter.com/bFbshbESuX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 7, 2024