newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: बीजेपी या AAP किस पार्टी में जाएंगे हार्दिक पटेल? खुद कर दिया खुलासा

हार्दिक पटेल गुजरात के उस पाटीदार समुदाय से आते हैं, जिसका वोट बैंक काफी बड़ा है। हालांकि, हार्दिक खुद कभी बड़ी सियासी ताकत के तौर पर नहीं उभर सके। न्यूज चैनल के मुताबिक हार्दिक ने ये भी बताया है कि विधानसभा चुनाव लड़ाना या न लड़ाना पार्टी तय करेगी।

नई दिल्ली। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के बारे में लगातार कयास लगते रहे हैं। कयास ये लगते रहे हैं कि हार्दिक बीजेपी के साथ जाएंगे या आम आदमी पार्टी AAP का दामन थामेंगे। अब हार्दिक ने खुद ये खुलासा कर दिया है। न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ से खास बातचीत में हार्दिक ने बताया है कि वो अब किस पार्टी में शामिल होकर सियासत करेंगे। हार्दिक ने बताया कि वो बीजेपी का दामन थामेंगे। इस महीने के अंत तक वो पार्टी में शामिल हो जाएंगे। न्यूज चैनल ने हार्दिक के हवाले से इसकी तारीख 30 या 31 मई भी बताई है।

hardik

हालांकि, ये भी चर्चा है कि हार्दिक के बीजेपी के साथ जुड़ने की कोशिश से पार्टी में पहले से शामिल तमाम पाटीदार नेता खुश नहीं हैं, लेकिन बीजेपी का नेतृत्व उन्हें हरी झंडी दिखा चुका है। हार्दिक पटेल गुजरात के उस पाटीदार समुदाय से आते हैं, जिसका वोट बैंक काफी बड़ा है। हालांकि, हार्दिक खुद कभी बड़ी सियासी ताकत के तौर पर नहीं उभर सके। न्यूज चैनल के मुताबिक हार्दिक ने ये भी बताया है कि विधानसभा चुनाव लड़ाना या न लड़ाना पार्टी तय करेगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो बीजेपी में शामिल होने के बाद सोमनाथ मंदिर से सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यात्रा भी निकालेंगे।

hardik patel letter

हार्दिक पटेल इससे पहले कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़ते वक्त बताया था कि कांग्रेस के नेता उन्हें काम नहीं करने दे रहे थे। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर हार्दिक ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में लिखा था कि गुजरात के नेता दिल्ली से आने वाले नेता के लिए चिकन सैंडविच मंगाने को ही अपना काम समझते हैं और गुजरातियों और हिंदुओं के खिलाफ रहना ही उनका काम है। भगवान राम और शिव के बहाने उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी भी करार दे दिया था।