newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is IPS Nina Singh: कौन हैं नीना गुप्ता? जिन्होंने CISF की पहली महिला महानिदेशक बनकर रच दिया कीर्तिमान

Who is IPS Nina Singh in Hindi: नीना सिंह राजस्थान कैडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। इससे पहले राजस्थान कैडर में कोई भी महिला आईपीएस अधिकारी नहीं रही। यही नहीं, उन्होंने सीबीआई में भी काम किया है। इससे पहले उन्होंने सीबीआई के संयुक्त निदेशक पद की भी जिम्मेदारी संभाली थी, जिसके बाद उन्हें इस पद से निवृत्त कर दिया गया था।

नई दिल्ली। आज की तारीख में महिलाओं ने हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर यह साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं। उनके अंदर हर क्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा की नुमाइश करने की क्षमता है। महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि वो पुरुषों से कम नहीं हैं। आज महिलाओं की अद्भुत प्रतिभा का ही नतीजा है कि हर क्षेत्र में उनका डंका बज रहा है। इसी बीच सैन्य क्षेत्र में भी महिलाएं अपना जौहर दिखाने पर आमादा हो चुकी हैं। उनके इसी जौहर का नतीजा है कि आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कमान एक महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी गई है, जिनका नाम है नीना सिंह। अब तक सीआईएसएफ की कमान एक पुरुष सैन्य अधिकारी संभाला करता था, लेकिन पहली दफा ऐसा होने जा रहा है कि जब किसी महिला को इसकी कमान सौंपी गई है, जिसके बाद महिलाओं में सैन्य क्षेत्र में जाकर अपनी प्रतिभा दिखाने को लेकर उत्साह का संचार हुआ है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर नीना सिंह कौन हैं?

कौन हैं नीना सिंह?

वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह ने इसी साल 31 अगस्त में शीलवर्धन सिंह के इस्तीफे के बाद सीआईएसएफ की कमान संभाली है। इस संदर्भ में कार्मिक मंत्रालय ने अपने दिए बयान में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 21 जुलाई 2024 तक उक्त पद के लिए नीना सिंह के नाम पर मुहर लगाई है। बता दें कि नीना सिंह को मणिपुर अधिकारी कैडर में शामिल किया गया था।

कैसा रहा है अब तक का सफर?

उधर, नीना सिंह राजस्थान कैडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी भी रह चुकी हैं। इससे पहले राजस्थान कैडर में कोई भी महिला आईपीएस अधिकारी नहीं रही। यही नहीं, उन्होंने सीबीआई में भी काम किया है। इससे पहले उन्होंने सीबीआई के संयुक्त निदेशक पद की भी जिम्मेदारी संभाली थी, जिसके बाद उन्हें इस पद से निवृत्त कर दिया गया था। वो अपने कार्यकाल के दौरान कई हाईप्रोफाइल मामलों का भी निपटारा कर चुकी हैं।

क्या करता है सीआईएसएफ

आपको बता दें कि सीआईएसएफ मुख्य रूप से देश के औद्योगिक भवनों की सुरक्षा करता है, जिसमें संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, पीएमओ सहित अन्यत्र सरकारी कार्यालय आ जाते हैं।