newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Raghavendra Shaukeen In Hindi? : कौन हैं राघवेंद्र शौकीन? जो दिल्ली सीएम आतिशी की कैबिनेट में लेंगे कैलाश गहलोत की जगह

Who Is Raghavendra Shaukeen In Hindi? : हरियाणा में जन्मे राघवेंद्र शौकीन दिल्ली के नांगलोई जाट से विधायक हैं और खुद भी जाट बिरादरी से आते हैं। राघवेंद्र साल 2015 के विधानसभा चुनाव में पहली बार नांगलोई जाट सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद साल 2020 के चुनाव में राघवेंद्र फिर इसी सीट से दोबारा जीते और विधायक बने।

नई दिल्ली। दिल्ली के नांगलोई जाट से आम आदमी पार्टी के विधायक राघवेंद्र शौकीन को मुख्यमंत्री आतिशी की कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। राघवेंद्र शौकीन आतिशी कैबिनेट में कैलाश गहलोत की जगह लेंगे जो इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया ने यह ऐलान किया। आम आदमी पार्टी ने नए कैबिनेट मंत्री के रूप में राघवेंद्र शौकीन को ऐसे ही नहीं चुना है, उसके पीछे पूरी सोची समझी रणनीति है।

राघवेंद्र शौकीन दिल्ली के नांगलोई जाट से विधायक हैं। हरियाणा में जन्मे राघवेंद्र शौकीन खुद भी बिरादरी से आते हैं। राघवेंद्र साल 2015 के विधानसभा चुनाव में पहली बार नांगलोई जाट सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद साल 2020 के चुनाव में राघवेंद्र फिर इसी सीट से दोबारा जीते और विधायक बने। अब जब कैलाश गहलोत जैसे आम आदमी पार्टी के बड़े जाट नेता जो उच्च शिक्षित होने के साथ जाटों के बीच पैठ भी रखते हैं के पार्टी छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल को उन्हीं के जैसे दूसरे जाट नेता के रूप में राघवेंद्र शौकीन का नाम बिलकुल सटीक लगा। दरअसल राघवेंद्र न सिर्फ जाट बाहुल क्षेत्र से दोबारा चुनाव जीते हैं बल्कि वो खुद भी उच्च शिक्षित हैं। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी ने राघवेंद्र शौकीन को कैलाश गहलोत के सब्टिट्यॅूट के रूप में चुना।

राघवेंद्र शौकीन सिविल इंजीनियर रहे हैं उन्होंने एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग में की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी में रहते हुए उन्होंने दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा से संबंधित कई काम किए हैं। दूसरी तरफ, कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद राघवेंद्र शौकीन ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। इसके साथ उन्होंने सबको साथ लेकर दिल्ली के बेहतर विकास के लिए काम करने की बात कही।