newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonali Phogat Case: कौन है सुधीर सांगवान जिस पर घूम रही सोनाली के मर्डर मिस्ट्री की सुई?

Sonali Phogat Case: सुधीर सांगवान पर सोनाली के भाई और भांजे ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें, कि सोनाली की हत्या का संदिग्ध आरोपी पीए सुधीर सांगवान खुद कानून का जानकार है। उसके पास एलएलबी की डिग्री होने के साथ वो गोहाना बार एसोसिएशन का मेंबर भी है।

नई दिल्ली। टिकटॉक स्टार, इन्फ्लुएंसर और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी मौत के मामले में उनके निजी सचिव (PA) सुधीर सांगवान पर सोनाली के भाई और भांजे ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें, कि सोनाली की हत्या का संदिग्ध आरोपी सुधीर सांगवान खुद कानून का जानकार है। उसके पास एलएलबी की डिग्री होने के साथ वो गोहाना बार एसोसिएशन का मेंबर भी है। उसने गोहाना में कुछ दिन वकालत भी की थी, लेकिन इस क्षेत्र में असफल होने की वजह से उसने पोल्ट्री फार्म खोल लिया। सुधीर का फार्म भी नहीं चल सका। इसके बाद उसने किसानों को पॉली हाउस में सब्सिडी दिलवाने का काम शुरू कर दिया। इस कार्य में उस पर इस घोटाले का आरोप लगा कि सुधीर किसानों को मिलने वाले सब्सिडी का पैसा कृषकों को न देकर खुद रख लेता था। इस मामले में उसे जेल भी हुई थी।

Sonali Phogat

साल 2015-16 में सुधीर सांगवान रोहतक के सेक्टर-2 में एक किराये के मकान में अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी के साथ रहता था, लेकिन उसके खराब व्यवहार और स्वभाव की वजह से मकान मालिक ने 7 महीने में ही उससे घर खाली करवा लिया। मकान मालिक ने उस पर मकान को कब्जाने करने का भी आरोप लगाया था। साल 2019 में सुधीर सांगवान की मुलाकात सोनाली फोगाट से हुई। इसके बाद के समय में वो कहां था और क्या कर रहा था? इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सुधीर का परिवार भी चुप्पी साधे हैं। गोवा पुलिस के हाथों एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें वो सोनाली को बोतल से कुछ पिलाता हुआ नजर आ रहा है। फुटेज में सोनाली उस पदार्थ को पीने से बचने के लिए सुधीर को बार-बार रोकती दिखाई दे रही हैं। अब पुलिस को शक है कि सोनाली को दिया जाने वाला ये पदार्थ MDMA ड्रग्स हो सकता है।

गौरतलब है कि, इस मामले को लेकर सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले और न्याय की गुहार लगाई। सोनाली के परिजनों ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है, जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया। साथ ही इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना भी दी। मुख्यमंत्री खट्टर ने परिजनों से कहा कि ‘उन्होंने सोनाली की मौत के सिलसिले में गोवा के CM से भी बात की है।’ मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों मांग के अनुसार हरियाणा सरकार गोवा सरकार से सीबीआई जांच कराने का अनुरोध करेगी।