newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deepak Chaurasia: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया, जानिए पूरा मामला

Deepak Chaurasia: एक बार फिर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दीपकर चौरसिया का नाम ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर ‘#शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया’ ट्रेंड हो रहा है साथ ही यूजर्स इसे लेकर जमकर कमेंट्स और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।

नई दिल्ली। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत समेत 13 अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारी काल के गाल में समा गए थे। मां भारती के लाल के निधन पर सारा हिंदुस्तान की धरा मायूस थी। हर आंखों में अश्कों का दरिया अपने उफान पर था। नम आंखों से सभी बिपिन रावत समेत अपनी जान गंवाने वाले अन्य शीर्ष सैन्य कर्मियों को सभी नमन कर रहे थे। एक तरफ जहां हर कोई हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे को लेकर गम था दूसरी तरफ पत्रकार दीपकर चौरसिया की एकंरियंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हआ। वजह थी पत्रकार दीपकर चौरसिया की एकंरियंग। दरअसल, पत्रकार चौरसिया के वायरल हो रहे वीडियो में उनकी जुबां से निकलने वाले बेशुमार अल्फाज लड़खड़ा गए, जिसने अर्थ के अनर्थ अनर्थ करके रख दिए और चौरसिया द्वारा किए जाने वाले इन अनर्थों को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का गया और उन्होंने एंकर की क्लास लगा दी।

वहीं अब एक बार फिर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दीपकर चौरसिया का नाम ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर ‘#शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया’ ट्रेंड हो रहा है साथ ही यूजर्स इसे लेकर जमकर कमेंट्स और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।


वीडियो में दीपकर चौरसिया ने क्या किया था

पत्रकार दीपकर चौरसिया की एकंरियंग के वायरल हो रहे वीडियो में वो सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम संस्कार की गतिविधियों को दर्शकों को बता रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनकी जुबां से निकलने वाले बेशुमार अल्फाज लड़खड़ा गए। कहीं-कहीं तो दीपक चौरसियां एंकरिंग करते दौरान शब्दों की मर्यादा भी पार कर गए। जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी तबयीत के नसाज होने की बात कही जा रहे हैं। अगर दीपक चौरसियां की एंकरिंग का वीडियो देखेंगे, तो उसमें आप उन्हें बिपिन रावत को संबोधित करने के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले जनरल शब्द को जर्नलिस्ट करते हुए सुनेंगे। यही नहीं, महज एक या दो नहीं, बल्कि कई जगहों पर उन्होने जनरल शब्द को जर्नलिस्ट कहकर उच्चारित किया है।

बाद में दी थी मामले पर सफाई

पूरे मामले पर दीपकर चौरसिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी। उन्होंने शराब पिए होने इंकार किया और बताया कि उन्हें दर्द था इसलिए पेनकिलर लिए थे पर ओवरडोज हो जाने से उन्हें दिक्कत हुई।