
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों अपनी पार्टी के निशाने पर हैं। शशि थरूर से उनकी ही पार्टी के नेता बिफरे हुए हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने तो शशि थरूर को बीजेपी का सुपर प्रवक्ता बता दिया है। दरअसल शशि थरूर के नेतृत्व में मोदी सरकार ने विभिन्न देशों के दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है। थरूर विदेशी धरती पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जोर शोर से गुणगान कर रहे हैं और आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान की पोल खोलते हुए खुलकर निशाना साध रहे हैं। थरूर ऑपरेशन सिंदूर के लिए मोदी सरकार की भी तारीफ कर रहे हैं संभवत: कांग्रेस को यही बात पसंद नहीं आ रही है।
#WATCH | Delhi | Congress leader Udit Raj says, “Congress MP Shashi Tharoor is the super spokesperson of the BJP, and what the BJP leaders are not saying, speaking in favour of PM Modi and the government, Shashi Tharoor is doing…Does he (Shashi Tharoor) even know what the… https://t.co/zLGqq4p7RB pic.twitter.com/SPeGpc4b3T
— ANI (@ANI) May 28, 2025
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीजेपी के सुपर प्रवक्ता हैं। जो बीजेपी के लोग नहीं कह पा रहे हैं, वह शशि थरूर कर रहे हैं यानी खुलकर पीएम मोदी और सरकार का गुणगान कर रहे हैं। उन्हें पता भी है कि पहले की सरकारों ने क्या किया है, पहले सरकारें ढोल नहीं पीटती थीं। उदित राज ने कहा कि काश! मैं प्रधानमंत्री मोदी को मना सकता था कि वो शशि थरूर को बीजेपी का सुपर प्रवक्ता घोषित कर दें, यहाँ तक कि भारत आने से पहले ही विदेश मंत्री घोषित कर दें। उदित राज ने थरूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को यह कहकर कैसे बदनाम कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से पहले भारतीय सेना ने कभी भी एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की।
VIDEO | Delhi: On Congress MP Shashi Tharoor’s remark, BJP MP Bhola Singh says, “His statement is a statement of a true Indian. He is bringing glory to this country, and it should be the duty of all of us.”
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/n8C4mpyimJ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2025
उदित राज ने कहा कि 1965 में भारतीय सेना ने कई जगहों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया, जिससे लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानियों को पूरी तरह से आश्चर्य हुआ। 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। यूपीए सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन राजनीतिक रूप से इसका ढोल नहीं पीटा गया। जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया, उसके प्रति आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं? दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद भोला सिंह ने कहा कि उनका बयान एक सच्चे भारतीय का बयान है। वह इस समय विदेश में भारत के गौरव को बढ़ाने का काम कर रहे हैं और यह हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए।