newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election Survey: यूपी की रायबरेली-अमेठी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी? सर्वे के नतीजे क्या कहते हैं जानिए

Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस लगातार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। कांग्रेस ने बुधवार को भी कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, लेकिन इस लिस्ट में भी रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों का नाम नहीं था। अब इन दोनों सीटों का सर्वे सामने आया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस लगातार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। कांग्रेस ने बुधवार को भी कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, लेकिन इस लिस्ट में भी रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों का नाम नहीं था। ऐसे में चर्चा इसकी हो रही है कि रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस किसे मैदान में उतारेगी। पहले चर्चा थी कि राहुल गांधी वायनाड के साथ अमेठी से भी फिर किस्मत आजमाएंगे और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। रायबरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव जीतती रही हैं। इस बार सोनिया राजस्थान से राज्यसभा चली गई हैं। इन सब चर्चाओं के बीच एक ताजा सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस का क्या हाल रहने वाला है।

smriti irani and rahul gandhi

न्यूज चैनल टीवी9 भारतवर्ष ने यूपी की 78 सीटों के साथ ही रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों पर ताजा सर्वे किया है। इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं। टीवी9 भारतवर्ष के सर्वे के नतीजे कहते हैं कि कांग्रेस इस बार भी रायबरेली सीट जीत लेगी। वहीं, बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी अमेठी लोकसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज कराएगी। पिछली बार अमेठी से बीजेपी की स्मृति इरानी जीती थीं। इस बार भी वो अमेठी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं, लेकिन सर्वे का नतीजा बता रहा है कि कांग्रेस का यहां इनमें से ज्यादा सीटें हासिल करने का ख्वाब धूल धूसरित हो सकता है।

टीवी9 भारतवर्ष के सर्वे के नतीजे बताते हैं कि यूपी में बीजेपी और एनडीए को 73 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, सपा और कांग्रेस मिलाकर 7 सीट जीत सकते हैं। सर्वे का नतीजा है कि कांग्रेस को यूपी में सिर्फ एक यानी रायबरेली सीट पर ही जीत मिलेगी। यूपी में सभी 7 चरणों में मतदान होना है। पहला चरण 19 अप्रैल को है। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तूसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होना है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं।