newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Commission Responded To Rahul Gandhi’s Allegations : तथ्यों के साथ देंगे लिखित जवाब, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

Election Commission Responded To Rahul Gandhi’s Allegations : राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी किए जाने समेत कई आरोप चुनाव आयोग पर लगाए। राहुल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी किए जाने समेत कई आरोप चुनाव आयोग पर लगाए। राहुल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं। संजय राउत और सुप्रिया सुले ने भी चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा। वहीं अब निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रतिक्रिया में कहा गया है कि पूरे तथ्यों के साथ लिखित जवाब दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिए एक्स एकाउंट पर बिना किसी दल या राजनेता का नाम लिए बिना एक पोस्ट लिखा है। आयोग का कहना है कि ईसीआई विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की ओर से आने वाले विचारों, सुझावों तथा प्रश्नों को गहराई से महत्व देता है। चुनाव के संबंध में आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाए गए पूर्ण तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक मैट्रिक्स के साथ लिखित रूप में जवाब देगा। हालांकि इसमें किसी व्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं है मगर क्योंकि राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग का यह ट्वीट आया है इसलिए इसको उसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और मतदान सूची में हमें कई अनियमितताएं मिली हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 चुनाव के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। जबकि लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 चुनाव के बीच सिर्फ 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 35000 नए मतदाता जोड़े गए और ये सारे वोट बीजेपी को गए। महाराष्ट्र में वयस्क आबादी 9.54 करोड़ है, जबकि राज्य में 9.7 करोड़ मतदाता हैं। आबादी से ज्यादा वोटर कैसे हो गए।