
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में अपनी राजनीतिक यात्रा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। गडकरी ने बताया कि एक प्रमुख नेता ने उन्हें एक बार कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने सशक्त रूप से जवाब दिया था कि वे पार्टी बदलने के बजाय कुंए में कूदना पसंद करेंगे। ये बयान नितिन गडकरी ने तब दिया है जब वो महाराष्ट्र के भंडारा में बीजेपी के केंद्र नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
यहां पर उन्होंने बीजेपी की पिछले नौ सालों में हासिल की उपलब्धियों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने देश में कांग्रेस के 60 सालों के शासन की तुलना में दोगुना काम करके दिखाया है। गडकरी ने बताया कि नौ सालों के मोदी सरकार के कार्यकाल में बीजेपी ने देश में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न किया है। इसी दौरान, उन्होंने बीजेपी में अपने शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी के अब तक के सफर पर भी चर्चा की। उन्होंने खासकर बताया कि दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर द्वारा दी गई सलाह को याद किया।
Addressing Public Meeting on 9 years achievement of BJP Government, Bhandara. #9YearsOfModiGovernment https://t.co/qxh5ORoOvw
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 16, 2023
उन्होंने कहा, “जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था कि आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। अगर आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा, लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा क्योंकि मेरा बीजेपी और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है। इसलिए मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।” बता दें कि नितिन गडकरी बीजेपी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वो अपनी ईमानदार और मेहनती छवि के कारण केंद्र सरकार में एक मत्वपूर्ण मराठी नेता के तौर पर जाने जाते हैं।