newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Filled The Enthusiasm Of Soldiers : बॉर्डर पर एक इंच जमीन से भी नहीं करेंगे समझौता, पीएम नरेंद्र मोदी ने कच्छ में जवानों में भरा जोश

PM Narendra Modi Filled The Enthusiasm Of Soldiers : मोदी बोले, हमारा संकल्प ‘राष्ट्र प्रथम’ है। राष्ट्र की शुरुआत उसकी सीमाओं से होती है, इसलिए सीमा पर बुनियादी ढांचे का विकास देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। 21वीं सदी जरूरतों को देखते हुए आज हम अपनी सेनाओं को, हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कच्छ पहुंचकर बीएसएफ के जवानों को उनकी बहादुरी तथा देश के प्रति उनके समर्पण के लिए सराहना की। इस दौरान जवानों में जोश भरते हुए पीएम ने पड़ोसी देशों को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि आज का भारत अपनी सीमाओं पर एक इंच जमीन के लिए भी समझौता नहीं करेगा। मोदी बोले, हमें इसके लिए हमें अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प पर पूरा भरोसा है। यही कारण है कि हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के अनुरूप हैं।

मोदी बोले, हमारा संकल्प ‘राष्ट्र प्रथम’ है। राष्ट्र की शुरुआत उसकी सीमाओं से होती है, इसलिए सीमा पर बुनियादी ढांचे का विकास देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। 21वीं सदी जरूरतों को देखते हुए आज हम अपनी सेनाओं को, हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं। हम अपनी सेनाओं को विश्व की सबसे आधुनिक मिलिट्री फोर्सेज़ की कतार में खड़ा कर रहे हैं।

मोदी बोले, सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। पीएम ने कहा, हर दिवाली का अपना महत्व होता है, लेकिन जो इस बार जो बात दिवाली को खास बनाती है वह यह है कि 500 ​​साल बाद भगवान राम एक बार फिर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, वाइब्रेंट ग्राम योजना के तहत हमने सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव मानने की मानसिकता बदल दी है। आज हम उन्हें देश का पहला गांव कहते हैं। ये आखिरी गांव नहीं हैं, ये पहले गांव हैं। इन पहले गांवों का विकास किया जा रहा है।

मोदी बोले, वाइब्रेंट गांवों का मतलब है सीमा पर जीवंत समुदाय, जहां वाइब्रेंट भारत की पहली झलक मिलती है। हमारा देश भाग्यशाली है कि हमारे अधिकांश सीमा क्षेत्रों को प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त है। वहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिसे हमें पहचानने और विकसित करने की आवश्यकता है, इससे इन गांवों में नागरिकों का जीवन बेहतर होगा और उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे।