newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: ‘पीठ में न छुरा घोंपूंगा और न…’, कर्नाटक सीएम पद के दावेदार डीके शिवकुमार का बड़ा बयान

शिवकुमार के ताजा बयान से ये लग रहा है कि उन्होंने मान लिया है कि होनी पर उनका बस नहीं है। यानी वो कांग्रेस आलाकमान की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसके लिए भी तैयार दिख रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पहले 3 साल सिद्धारामैया को सीएम पद दिया जाएगा। इसके बाद 2 साल डीके शिवकुमार सत्ता संभालेंगे

बेंगलुरु। कांग्रेस अभी तक कर्नाटक में सीएम पद के लिए नेता का नाम तय नहीं कर सकी है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धारामैया को कमान देने की तैयारी है और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी अहम जिम्मेदारी मिलेगी। शिवकुमार भी कर्नाटक में सीएम पद के दावेदार हैं। उन्होंने सोमवार को बयान दिया था कि सभी 135 विधायक उनके हैं। शिवकुमार ने ये भी कहा था कि उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए बहुत मेहनत की है। इससे लग रहा था कि शिवकुमार अब कांग्रेस आलाकमान पर सीएम पद देने के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन अब शिवकुमार ने अलग ही राग अलापा है और उनका ताजा बयान बड़ा अहम माना जा रहा है।

शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से आज कहा कि वो जिम्मेदार नेता हैं। शिवकुमार ने कहा कि वो किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपेंगे और न ही किसी को ब्लैकमेल करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मुझे पसंद करें या न करें, हमारा एक संयुक्त घर है और हमारी संख्या 135 है। इससे पहले शिवकुमार को सोमवार को दिल्ली जाना था, लेकिन वो तबीयत खराब होने की बात कहकर दिल्ली नहीं गए। जबकि, सीएम पद के दूसरे दावेदार सिद्धारामैया सोमवार की शाम ही दिल्ली पहुंच गए थे।

siddharamaiah and dk shivkumar

शिवकुमार के ताजा बयान से ये लग रहा है कि उन्होंने मान लिया है कि होनी पर उनका बस नहीं है। यानी वो कांग्रेस आलाकमान की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसके लिए भी तैयार दिख रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पहले 3 साल सिद्धारामैया को सीएम पद दिया जाएगा। उसके बाद बाकी के 2 साल डीके शिवकुमार को सीएम बनाए जाने की योजना है। शाम तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस बारे में एलान कर सकते हैं। इससे पहले वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी चर्चा करेंगे।