दौसा। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। गरमी का मौसम भी है। इसके साथ ही आज राजस्थान की सियासत भी गरम हो सकती है। कांग्रेस के नेता और प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम कम से कम यही मान रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजस्थान का तापमान बहुत ज्यादा है। खुदा खैर करे। दरअसल, इसकी वजह सचिन पायलट हैं। सचिन अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर दौसा के भड़ाना गांव जा रहे हैं। जहां वो राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देंगे और उनकी याद में होने वाले कार्यक्रम में शरीक होंगे।
राजस्थान का “तापमान” बहुत “ज़्यादा” है…..ख़ुदा ख़ैर करे.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 11, 2023
जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट श्रद्धांजलि सभा के बाद 11 बजे दौसा गुर्जर छात्रावास में स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण भी करने वाले हैं। इस सभा में सचिन पायलट क्या कांग्रेस से नाता तोड़कर प्रगतिशील कांग्रेस बनाने का एलान करेंगे। इस पर भी सबकी नजर टिकी हुई है। अगर सचिन पायलट आज कांग्रेस से नाता तोड़कर नई पार्टी का एलान करते हैं, तो राजस्थान कांग्रेस में 2020 से जो थरथराहट है, वो भूकंप में तब्दील हो सकता है। आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने ट्वीट में इसी वजह से तापमान की बात कर रहे हैं। वो काफी समय से सचिन पायलट को राजस्थान की कमान दिए जाने के पक्ष में भी रहे हैं।
सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच 2020 से ही तनातनी चल रही है। अशोक गहलोत कई बार सचिन पायलट को नाकारा, गद्दार कह चुके हैं। बड़ा वाला कोरोना भी गहलोत की जुबान से निकल चुका है। कांग्रेस आलाकमान ने बीते दिनों सचिन और गहलोत को बिठाकर बात की थी और दावा किया था कि सब ठीक हो गया है, लेकिन अब से कुछ देर में कांग्रेस के इस दावे की हकीकत पता चलने वाली है। क्योंकि सचिन पायलट साफ कर चुके हैं कि गहलोत सरकार से जो तीन मांगें उन्होंने की हैं, उनसे हटने का सवाल ही नहीं है।