newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah On Congress: कांग्रेस को बीजेपी का मुख्य विपक्षी मानने से अमित शाह का इनकार!, जानिए क्या बोले

अमित शाह इससे पहले बीजेपी के लिए चुनावों में रणनीति बनाते रहे हैं। उनकी रणनीति के कारण ही लोकसभा में 2 बार और यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में फिर से बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही है। अगले लोकसभा चुनाव में भी अमित शाह के ही फिर बीजेपी की रणनीति बनाने की पूरी संभावना है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी का मुख्य विपक्षी मानने से साफ मना कर दिया! अमित शाह ने शुक्रवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में इस बारे में सवाल का जवाब दिया। एंकर ने उनसे पूछा था कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा बीजेपी ने दिया था। अब लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस के बारे में क्या राय रखते हैं। इस पर अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में वहां के क्षेत्रीय दलों से बीजेपी की सियासी टक्कर है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्रीय दलों से बीजेपी ने टक्कर देकर उन्हें परास्त भी किया है। उदाहरण के तौर पर अमित शाह ने कहा कि यूपी में सपा और बीएसपी व बिहार में आरजेडी को बीजेपी ने कई बार चुनावों में धूल चटाई है।

अमित शाह ने ये दावा भी किया कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए की सीटें पिछली बार से ज्यादा आएंगी। बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती थीं। शाह ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि जब भी विपक्ष की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में उल्टा-सीधा बयान दिया गया है, हर बार मोदी और बीजेपी को ऐसे बयानों से फायदा मिला है। एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने अपने रवैये के बारे में जवाब दिया। एंकर से उन्होंने कहा था कि वो रुचि लेकर फिल्में देखते हैं। इस पर एंकर ने पूछा कि आपकी छवि तो सख्त प्रशासक की मानी जाती है। इस पर अमित शाह ने पलटकर पूछा कि क्या प्रशासक को कमजोर होना चाहिए?

nadda modi amit shah

गांधी परिवार से अपने रिश्तों पर भी अमित शाह ने बात की। उन्होंने बताया कि इस परिवार से उनका कोई भी निजी संबंध नहीं है। सामने से जैसी प्रतिक्रिया आती है, उसी के मुताबिक वो भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। अमित शाह इससे पहले बीजेपी के लिए चुनावों में रणनीति बनाते रहे हैं। उनकी रणनीति के कारण ही लोकसभा में 2 बार और यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में फिर से बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही है।