newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में 2 संतों की हत्या से गुस्साए योगेश्वर दत्त ने देखिए क्या कहा

कोरोना के बीच पालघर में एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें 300 लोगों की भीड़ ने 3 लोगों को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, मरने वालों में दो साधु भी थे।

नई दिल्ली। कोरोना के बीच पालघर में एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें 300 लोगों की भीड़ ने 3 लोगों को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, मरने वालों में दो साधु भी थे। इस वारदात पर पहलवान योगेश्वर दत्त भड़क गए।

योगेश्वर ने इस घटना का वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस की उपस्थिति में जूना अखाड़ा के 2 वृद्ध संत जिनका नाम कल्पवृक्ष गिरि ,सुशील गिरि को क्रूरता से मार डाला गया। बाला साहब के महाराष्ट्र में संतों के साथ जघन्य अपराध की कल्पना भी ना थी। मॉब लिंचिंग की गई।’

दरअसल, कल्पवृक्ष गिरि ,सुशील गिरि और उनका ड्राइवर मुंबई से सूरत अपने साथी की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। दोनों साधुओं को ही अपने साथी का अंतिम संस्कार करना था। महाराष्ट्र गुजरात बॉर्डर पर इनकी गाड़ी को रोक लिया गया और वापस भेज दिया गया। इसके बाद तीनों ने सूरत जाने के लिए दूसरा रास्ता चुना।

इसी बीच पालघर में अफवाह फैली कि कुछ अपराधी डकैती को अंजाम दे रहे थे। जब इनकी गाड़ी गडचिंचेल गांव के पास पहुंची तो इन्हें गांववालों ने घेर लिया और गाड़ी को तोड़फोड़ दिया और गाड़ी भी पलट दी। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई। लेकिन इसके बावजूद भीड़ नहीं रुकी और उन्होंने लाठी-डंडों से तीनों को बुरी तरह पीट दिया। फिर अस्पताल में तीनों ने दम तोड़ दिया।