newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : कांग्रेसी नेता ने कहा- ‘राहुल जी की बातों को गम्भीरता से नहीं लिया गया’, जवाब मिला- ‘मंदबुद्धि बालक को कौन..’

उदित राज के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी। एक यूजर ने लिखा कि, ‘तुम थोड़ा और पहले भाजपा से निकल गये होते तो सायद भाजपा को दिल्ली में बहुमत मिल गया होता! और तब शायद दिल्ली के हालात इतने बुरे नहीं होते!’

नई दिल्ली। 21 दिन के लॉकडाउन को जहां पूरे देश में लागू कर दिया गया है तो वहीं कांग्रेस के एक नेता ने इसपर सवाल उठाया है और कहा है कि लॉकडाउन लगाते-लगाते देर हो गई है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए मोदी सरकार ने देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है।

Udit Raj & Rahul Gandhi

इसी को लेकर भाजपा से कांग्रेस में गए पूर्व सांसद उदित राज ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि, ‘”लाकडाउन” थोड़ा पहले कर दिया जाता तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती और हम संभल जाते। राहुल जी की बातों को गम्भीरता से नहीं लिया गया। इनको तो विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार बनाना था।’

rajesh kumar udit rja

उदित राज के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी। एक यूजर ने लिखा कि, ‘तुम थोड़ा और पहले भाजपा से निकल गये होते तो सायद भाजपा को दिल्ली में बहुमत मिल गया होता! और तब शायद दिल्ली के हालात इतने बुरे नहीं होते!’

वहीं अजय नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘अगर तुम सही समय पर “पोलियो” का दावा लिया होता तो आज तुम मंदबुद्धि / पप्पू नहीं होता!’ इसके अलावा सोनू गुप्ता ने लिखा कि, ‘कोरोना से भी खतरनाक है तुम्हारे जैसे लोग जिसका कोई इलाज नहीं है।’ अंकिता ने लिखा कि, ‘चरसियों को गंभीर लेने लगे तो हो गया काम’

और देखिए लोगों ने किस तरह के रिप्लाई किए..