newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi On Secularism: ‘धर्म छोड़कर कोई नहीं रह सकता’, योगी आदित्यनाथ ने बताया सेकुलर का अर्थ, पठान फिल्म पर भी दी ये प्रतिक्रिया

योगी ने कहा कि सेकुलर का मतलब है पंथ निरपेक्षता। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म को छोड़कर कोई नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि हम जो काम करते हैं, वही धर्म है। योगी ने कहा कि भारत से बड़ा सेकुलर कोई नहीं रहा है और न है।

वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेकुलरिज्म का अर्थ बताया है। योगी ने न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ को शनिवार को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उनसे सेकुलर का मतलब पूछा गया था। योगी ने सेकुलर को धर्मनिरपेक्ष मानने से इनकार कर दिया। योगी ने कहा कि सेकुलर का मतलब है पंथ निरपेक्षता। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म को छोड़कर कोई नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि हम जो काम करते हैं, वही धर्म है। योगी ने कहा कि भारत से बड़ा सेकुलर कोई नहीं रहा है और न है। योगी ने साफ कहा कि सनातन धर्म ही सेकुलरिज्म का मूल है। सनातन धर्म को मानने वालों ने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम का पालन किया है।

yogi adityanath 1

योगी ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर चर्चा की। एक मुद्दा शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का भी उठा। योगी ने पठान फिल्म को लेकर हुए विवाद के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि वक्त की कमी के कारण वो फिल्में नहीं देख पाते हैं, लेकिन साथ ही योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि हमें इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि जब इस तरह की कोई फिल्म आती है, तो उसमें जनभावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए। किसी को भावनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार सभी कलाकारों का सम्मान करती है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई कुछ कर रहा है और आप उसे नहीं मानते, तो वहां मत जाइए। जिसे मानना होगा, वो उसके यहां जाएगा। उन्होंने कहा कि जो वास्तविकता है, उसे अगर देश और दुनिया के सामने रखेंगे, तो नतीजे और बेहतर हो सकते हैं। योगी ने यूपी के विकास, सूबे से माफिया को मिटाने और अर्थव्यवस्था मजबूत करने जैसे मुद्दों पर भी सवालों के स्पष्ट और सीधे जवाब दिए।