newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी के राज में युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले, जल्दी ही उनके हित में ये फैसला लेने जा रही सरकार

Yogi: नए रोजगार के मौके तैयार करने पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया है। इसके तहत रोजगार मेले लगाकर निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है।

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के राज में यूपी के युवाओं के लिए पहले भी सरकारी नौकरियों के दरवाजे खुले थे। अब एक बार फिर युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात मिलने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक दिसंबर तक हर हाल में 1 लाख सरकारी नौकरियों का विज्ञापन आने वाला है। सबसे ज्यादा नौकरियां पुलिस और शिक्षा विभाग में निकलने की उम्मीद है। पुलिस में करीब 25 हजार जवान और शिक्षा विभाग में इतने ही शिक्षकों की भर्ती होगी। स्वास्थ्य विभाग में भी भर्ती की तैयारी है। यूपी में अगले साल फरवरी और मार्च के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जनवरी से आचार संहिता लगने से पहले ही योगी सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की तैयारी कर रही है। पुलिस विभाग में इस वक्त एक लाख के करीब पद खाली हैं। इनमें जवानों, दारागाओं के पद हैं। पहले 25 हजार भर्तियों के बाद सरकार आगे के लिए कदम उठाएगी।

youth Generation

जिला अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्स, तकनीकी काम और सहयोगी स्टाफ के लिए भी भर्ती का काम किया जाना है। सबसे ज्यादा नौकरी नर्स की निकलने वाली हैं। इन पदों पर संविदा के आधार पर नौकरी देने की बात सूत्र बता रहे हैं। यूपी सरकार ने पहले ही एलान किया था कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ की बड़े पैमाने पर भर्त की जाएगी। कोरोना के कारण सरकार लगातार भर्तियां नहीं कर पाई, लेकिन अब दूसरी लहर के शांत पड़ने के कारण वह नौकरियां देने का काम तेजी से करना चाहती है।

नए रोजगार के मौके तैयार करने पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया है। इसके तहत रोजगार मेले लगाकर निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है। नोएडा जैसी जगहों पर नई कंपनियां स्थापित हो रही हैं। एयरपोर्ट और अन्य प्रोजेक्ट तैयार होने पर युवाओं को वहां भी रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए सभी निजी कंपनियों से सरकार ने तैयारी रखने के लिए कहा है।