newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं मंत्रिमंडल विस्तार, जानिए किन चेहरों को मिलेगा मंत्रीपद का तोहफा

Yogi Adityanath: संजय निषाद ने निषाद पार्टी बनाकर बीजेपी को समर्थन दे रखा है। संजय ने बीते दिनों बयान भी दिया था कि यूपी के विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम फेस घोषित कर बीजेपी मैदान में उतरे।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा खत्म होने के बाद अगले हफ्ते मंत्रिमंडल विस्तार होना है। इस बार विस्तार में ब्राह्मण से लेकर पटेल, निषाद और अन्य जातियों को तरजीह दी जाएगी। खबरों के मुताबिक कांग्रेस से आए ब्राह्मण चेहरे जितिन प्रसाद और निषाद समुदाय के संजय निषाद को भी मंत्री बनाया जाएगा। इनके अलावा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर राहुल कौल, निषाद समुदाय की संगीता बलवंत बिंद, पटेल समाज से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष और एमपी सैंथवार, जाट समुदाय से मंजू सिवाच और महेंद्र रमाला, गुर्जर समुदाय से तेजपाल नागर और सोमेंद्र गुर्जर को भी मंत्री पद मिल सकता है। इसके अलावा गोंड समुदाय से संजय गोंड को योगी मंत्री पद से नवाज सकते हैं। कुल मिलाकर जितिन प्रसाद और संजय निषाद अपनी जातियों के बड़े नेता हैं। जितिन प्रसाद कद्दावर नेता हैं और ब्राह्मण वोटर उनसे खासे जुड़े हुए हैं।

jitendra Singh Children Modi

वहीं, संजय निषाद ने निषाद पार्टी बनाकर बीजेपी को समर्थन दे रखा है। संजय ने बीते दिनों बयान भी दिया था कि यूपी के विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम फेस घोषित कर बीजेपी मैदान में उतरे। बाद में हालांकि वह इस बयान से पलट गए। जितिन प्रसाद ने आज ही ट्विटर पर पोस्ट डाली है। जिसमें वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करते दिख रहे हैं। यूपी मंत्रिमंडल में फिलहाल 54 मंत्री हैं। कुल 60 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं। अभी योगी सरकार मंत 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 22 राज्य मंत्री हैं।

अब देखना ये है कि 10 दावेदारों में से किसको सत्ता का सुख मिलता है और किसे बाहर रखा जाता है। माना जा रहा है कि एक ही जाति वाले नेताओं में से एक को ही योगी अपनी सरकार का हिस्सा बनाएंगे।