newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी की जनता को नियामक आयोग का तोहफा, बिजली की दरें बढ़ाने की यूपीपीसीएल को मंजूरी नहीं

UP: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सहूलियत देते हुए बिजली बिल के दरों में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं करने का फैसला किया है, जिससे अवगत होने के बाद सूबे की जनता का खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि विद्युत नियामक आयोग ने UPPCL के दर बढ़ाने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, UPPCL ने प्रदेशवासियों को बड़ी सहूलियत देते हुए बिजली बिल के दरों में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं करने का फैसला किया है, जिससे अवगत होने के बाद सूबे की जनता की खुशी का ठिकाना नहीं है। विद्युत नियामक आयोग ने बाकायदा दर बढ़ाने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। ध्यान रहे कि विद्युत नियामक आयोग के इस फैसले को गर्मी के इस कहर के बीच यूपी की जनता के लिए एक सौगात बताया जा रहा है। सनद रहे कि इससे पहले बिजली कर्मियों के आंदोलन की वजह से प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई थी। कई लोगों को अंधेरे मे रहना पड़ा था।

दरअसल, ऊर्जा मंत्री एके मिश्रा ने बिजली विभाग में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को निष्कासित कर दिया था। जिसके विरोध में सभी बिजली कर्मी, जिसमें स्थायी और संविदा के आधार पर नियुक्त किए गए, कर्मचारी दोनों ही शामिल थे। वहीं, 72 घंटे के लंबे आंदोलन के बाद ऊर्जा मंत्री एके मिश्रा ने संविदा के आधार पर नियुक्त किए गए कर्मचारियों को निष्कासित करने का फैसला वापस ले लिया था, जिसके बाद सभी कर्मचारी वापस अपने काम पर लौटे थे। उधर, आंदोलन के बाच स्वयं एके मिश्रा और आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच लंबी मंत्रणा हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया था।