newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: योगी सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, अनाथ बच्चों को मिलेगा सहारा

Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को लेकर फैसला लिया है। इस फैसले की मानें तो कोरोना से जिन बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है, ऐसे बच्चों के परवरिश के लिए मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की है।

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में त्राहिमाम मचा रखा है। इस सब के बीच यूपी में भी इसकी तबाही देखने को मिली। देश की सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में सीएम योगी के बेहतरीन कोरोना प्रबंधन का ही नतीजा रहा है कि कोरोना को कंट्रोल करने में योगी सरकार के प्रयासों की सराहना दुनिया के कई देशों के साथ WHO भी कर रहा है। कोरोना के तेज प्रसार को अपने बेहतरीन प्रबंधन क्षमता के दम पर योगी सरकार कंट्रोल करने में सक्षम रही। यूपी में इस कोरोना की दूसरी लहर के दौरान औद्योगिक गतिविधियों को पूरी तरह से सुचारू रखकर भी कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने में योगी सरकार कामयाब रही।

Yogi Adityanath Corona Vaccination Dry Run

अब योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को लेकर फैसला लिया है। इस फैसले की मानें तो कोरोना से जिन बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है, ऐसे बच्चों के परवरिश के लिए मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की है। सीएम योगी ने ऐसे बच्चों के लिए सरकार की तरफ से आज योजना का शुभारंभ किया।

सरकार की तरफ से ऐसे अनाथ बच्चों की देखभाल करनेवाले को 4000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने घोषणा की है कि 10 साल की आयु से कम बच्चे जिन्होंने माता-पिता को खो दिया है ऐसे बच्चों को राजकीय बाल गृह में रखा जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने घोषणा की है कि मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, रामपुर के बाल गृहों में ऐसे बच्चों को व्यवस्थाएं दी जाएंगी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि अवयस्क बच्चियों की देखभाल और पढ़ाई के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रखा जाएगा। इसके साथ 18 अटल आवासीय विद्यालयों में भी उनकी देखभाल की जाएगी। यूपी सरकार इसके साथ ही अनाथ बालिकाओं की शादी के लिए 1,01,000 की सहायता राशि उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले और व्यवसायिक शिक्षा लेने वाले ऐसे बच्चों को टेबलेट और लैपटॉप दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद तुरंत काम में जुट गए सीएम योगी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

दूसरी कोरोना लहर के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना संक्रमित हो गए लेकिन उन्होंने इसके बाद भी आइसोलेशन में रहते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लगातार नजर बनाए रखी और जैसे ही वह कोरोना से उबरे उन्होंने इस जंग में सक्रियता बढ़ा दी। सीएम योगी को डॉक्टरों ने कोरोना से उबरने के बाद आराम करने की सलाह दी थी लेकिन प्रदेश की जनता के हित में उन्होंने इसे उचित नहीं समझा।

ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। सीएम योगी ने 26 दिन में इस दौरान 5,768 किलोमीटर की यात्रा की है। वह पूरे प्रदेश में हर जिले में जाकर कोरोना प्रबंधन की खुद समीक्षा करने लगे हैं। कोविड की तीसरी लहर को रोकने को लिए सीएम योगी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

26 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों में ग्राउंड पर जाकर सीएम ने हाल जाना था। देश में 26 दिनों में इतने दौरे करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले सीएम बन गए। इस सब के बीच खराब मौसम के बाद भी सीएम योगी ने अपना दौरा रद्द नहीं किया।