newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP में माफियाराज पर बोले CM योगी- पहले लोग माफिया से घबराते थे लेकिन आज जब उन्हीं की छाती पर बुलडोजर….

Yogi Government : उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में योगी सरकार भू-माफिया, अपराधियों और बाहुबलियों पर कहर बनकर टूट रही है। सूबे में अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार लगातार टॉप-10 अपराधियों पर शिकंजा कसती चली जा रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माफियाराज के खात्मे को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है। इसके तहत पूर्वांचल के माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी पर लगातार कार्रवाई हो रही है। योगी सरकार में इनके अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माफिया सुनील राठी पर भी प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। ऐसे में यूपी में फैले माफियाराज पर अंकुश लगता दिखाई दे रहा है। बुधवार को प्रदेश में माफियाओं की हालत पर और प्रदेश में मौजूदा हाल पर सीएम योगी ने कहा कि “यूपी में बड़े-बड़े लोग माफिया से घबराते थे। मैंने विकास प्राधिकरण से कहा है कि जिन सरकारी ज़मीनों पर माफिया ने कब्जा किया है उन्हें मुक्त करवा वहां गरीबों के लिए आवास योजना बनाई जाए। देश देखेगा दुनिया देखेगी कि जहां पहले एक माफिया रहता था वहां एक गरीब रह रहा है।”

CM Yogi Angry

सीएम योगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में एक समय ऐसा था कि जब कहीं से माफिया गुजरते थे तो बड़े-बड़े लोग अपना रास्ता बदल देते थे। लेकिन आज जब उन्हीं की छाती पर बुलडोजर चलते दिखाई दे रहे हैं, तो आज एक गरीब भी कह सकता है कि, इसने लूटा है, अवैध कब्जा किया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भू-माफिया, अपराधियों और बाहुबलियों पर कहर बनकर टूट रही है। सूबे में अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार लगातार टॉप-10 अपराधियों पर शिकंजा कसती चली जा रही है। इसके तहत उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर सरकारी बुल्डोजर चलाया जा रहा है।