Connect with us

देश

Uttar Pradesh: यूपीजीआईएस के तहत निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

Uttar Pradesh: यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के मुताबिक, 31 जनवरी से सुबह 10 बजे से ई-ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक लोग प्रपत्र डाउनलोड कर भर कर जमा कर सकते हैं।

Published

Yogi Adityanath

कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित ही नहीं कर रही बल्कि उनकी सुविधा और जरूरतों के लिए साधन भी उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में फरवरी में लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूआईजीएएस) के मद्देनजर निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा ) प्रबंधन औद्योगिक भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से भूखंडों की नीलामी निकाली गई है। झांसी, हरदोई, मथुरा, अमेठी, मऊ, गाजियाबाद, कानपुर देहात, झांसी, जालौन और हमीरपुर जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में 152 औद्योगिक भूखंड नीलामी योग्य हैं। भूखंडों को चिह्नित करने के बाद आवेदन मांगे गए हैं।

CM Yogi Adityanath

13 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के मुताबिक, 31 जनवरी से सुबह 10 बजे से ई-ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक लोग प्रपत्र डाउनलोड कर भर कर जमा कर सकते हैं। प्रपत्र डाउनलोड करने, कैटलॉग फीस, प्रोसेसिंग फीस व ईएमडी भुगतान करने की अंतिम तिथि नौ फरवरी शाम छह बजे तक रखी गई है। 13 फरवरी को आवेदन शाम छह बजे तक जमा किया जा सकता है। 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से औद्योगिक भूखंडों की ऑनलाइन ई नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement