newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे अपराधी के खिलाफ योगी की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने करोड़ की संपत्ति जब्त

Uttar Pradesh: पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जब्त संपत्ति में कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, पीजी इंस्टीट्यूट, अलीनगर में जमीन और एक आधी बनी बिल्डिंग है। इसके अलावा पुलिस ने एक बस, क्वालिस, इनोवा, फॉर्च्युनर और ऑडी कार भी जब्त की है।

लखनऊ। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान उसमें राज्य मंत्री रह चुके मोहम्मद इकबाल अली और उसके पिता अजमत अली के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों बाप-बेटे की अरबों की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक अजमत और मोहम्मद इकबाल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अजमत की 2.54 अरब और उसके बेटे की 77 लाख से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

samajwadi party logo

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जब्त संपत्ति में कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, पीजी इंस्टीट्यूट, अलीनगर में जमीन और एक आधी बनी बिल्डिंग है। इसके अलावा पुलिस ने एक बस, क्वालिस, इनोवा, फॉर्च्युनर और ऑडी कार भी जब्त की है।

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav

पुलिस के मुताबिक अजमत अली लखनऊ के मड़ियांव थाना इलाके के घैला गांव का है। पहले उसके पास नाममात्र की संपत्ति थी। अजमत एक जमाने में महज 1200 रुपए प्रति महीने तनख्वाह पर नौकरी करता था। उसके बाद उसने अपने बेटे के साथ गिरोह बना लिया और तभी से अकूत संपत्ति उसके पास आ गई।

अजमत और उसके बेटे के खिलाफ मड़ियांव थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं। साल 2015 से 2021 तक अजमत के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें 2010 में हत्या की कोशिश का भी मामला है। इसके अलावा धोखाधड़ी, मारपीट, एससी-एसटी एक्ट, बलवा, जानमाल की धमकी देने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले भी अजमत पर हैं।

akhilesh

उसके बेटे पर मारपीट, बलवा, जानमाल की धमकी देने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तीन मुकदमे दर्ज हैं। बावजूद इन सबके मोहम्मद इकबाल अली को अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के दौरान राज्य मंत्री का दर्जा दे रखा था। दोनों बाप-बेटे पर पुलिस की कार्रवाई के बाद सपाइयों की जुबान पर ताला लग गया है। किसी ने भी इस मामले में कुछ नहीं कहा है।