newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: BSP सुप्रीमो मायावती के गांव से CM योगी को बदनाम करने की साजिश का खुलासा, युवक गिरफ्तार; दो अन्य की तलाश

गिरफ्तार किए गए विक्रम सिंह उर्फ भिक्कन नाम के युवक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे फोटो इंटरनेट पर दिखी थी और उसे गोरखपुर का बताया गया था। इसी वजह से उसने फोटो वायरल कर दी। इसके अलावा दो अन्य ट्वीट्स के मामलों में भी आरोपियों की तलाश जारी है।

mayawati and yogi

गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर की फिजा खराब करने के आरोप में पुलिस ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने बिहार की बूढ़ी गंडक नदी से बरामद जले हुए शव को गोरखपुर की घटना बताकर वायरल किया था। पुलिस इसके अलावा कई और फर्जी फोटो को गोरखपुर का बताकर वायरल करने वालों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए विक्रम सिंह उर्फ भिक्कन नाम के युवक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे फोटो इंटरनेट पर दिखी थी और उसे गोरखपुर का बताया गया था। इसी वजह से उसने फोटो वायरल कर दी।

गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक 24 फरवरी को युवक ने ट्वीट किया था। उसने लिखा था कि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के युवक को जिंदा जला दिया गया। इस ट्वीट में बताया गया था कि मरने वाला बीएसपी का कार्यकर्ता था। पुलिस पर विक्रम ने आरोप लगाया था कि वो जबरन मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। ये फोटो पुलिस को दिखी, तो जांच कराई गई। गांव में पुलिस पहुंची। वहां पता चला कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इसके बाद ट्विटर हैंडल के खिलाफ केस दर्ज कर फोटो की पड़ताल की गई। इससे पता चला कि फोटो बिहार की घटना की है। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाई और विक्रम सिंह को मायावती के गांव बादलपुर से शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

up_police_logo

गोरखपुर पुलिस अब सीमा सिंह नाम की युवती की तलाश में है। उसने खुद को भीम आर्मी की महिला मोर्चा का अध्यक्ष बताते हुए एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। इस फोटो के साथ उसने लिखा था कि गोरखपुर मे तेजाब हमले से युवती की मौत हो गई। योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए सीमा ने आरोपी के नाम के साथ भगवा गुंडा भी लिखा था। इस फोटो की सच्चाई की पड़ताल साइबर सेल ने की, तो पता चला कि ये फोटो साल 2014 में पाकिस्तान में हुई घटना की है। इसके अलावा लेडी डॉन नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले एक युवक की भी तलाश हो रही है। उसने कई धमकी भरे ट्वीट किए थे।