newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Supreme court: कुरान की 26 आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वसीम रिजवी

Supreme court: शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के इस मांग को मुस्लिम धर्मगुरु, शिया समुदाय के मुसलमान भी नहीं पचा पा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में वसीम रिजवी ने एक पीआईएल दाखिल की है और उन्होंने इसमें यह मांग की है कि कुरान में से 26 आयतें हटाई जाएं। ये आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं।

नई दिल्ली। शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक अजीबो-गरीब मामला सुप्रीम कोर्ट के पटल पर रखा है। इसके बाद से वसीम रिजवी के खिलाफ एक-एक कर मुस्लिम धर्मगुरुओं के बयान सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही वसीम रिजवी के इस कदम से पूरा मुस्लिम समाज भड़क उठा है। दरअसल शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रमी कोर्ट में एक याचिका दायर कर कुरान की 26 आयतें हटाने की मांग की है। विवादों से वसीम रिजवी का पुराना नाता रहा है। राम मंदिर के फैसले के वक्त भी वसीम रिजवी लगातार अपने समुदाय के लोगों के निशाने पर रहे हैं।

शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की इस मांग को मुस्लिम धर्मगुरु, शिया समुदाय के मुसलमान भी नहीं पचा पा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में वसीम रिजवी ने एक पीआईएल दाखिल की है और उन्होंने इसमें यह मांग की है कि कुरान में से 26 आयतें हटाई जाएं। ये आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं।

Supreme Court SC

वसीम रिजवी की इसी हरकत से मुस्लिम समाज नाराज है और उनके खिलाफ लगातार फतवा जारी किया जा रहा है। शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन की तरफ से वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। वहीं एक और संस्था ने ऐसा करनेवाले को 11 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

wasim rizvi

वसीम रिजवी को लेकर मौलाना खालिद रशीद ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि वसीम रिजवी यजीद का वंशज है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान से एक हर्फ भी नहीं हटाया जा सकता है। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा किसी पार्टी के लिए धर्म को बेचना गलत है। वहीं, मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं।