newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fashion Tips: 40 की उम्र के बाद महिलाएं बिलकुल छोड़ दें इस तरह के कपड़े पहनना

Fashion Tips: तो अगर आप भी 40 के पार पहुंच गई हैं और चाहती हैं कि आपको कभी आपके ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल न होना पड़े तो आपको कुछ तरह के कपड़े पहनना बंद कर देना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कौन से है वो कपड़े जो आपको 40 की उम्र के बाद पहनने छोड़ देने चाहिए…

नई दिल्ली। उम्र बस नंबर है ये तो सभी जानते हैं। कोई भी किसी भी उम्र में कोई भी काम कर सकता है लेकिन बात अगर ड्रेसिंग सेंस की करें तो उम्र के हिसाब से लोगों को अपने पहनावे में बदलाव लाने की जरूरत होती है। बढ़ती उम्र के साथ ही शरीर में कई तरह के बदलाव दिखने लगते हैं। खासकर महिलाओं में 40 की उम्र के बाद शरीर में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। अगर अपने शरीर के हिसाब से कपड़े न पहने जाए तो बेढंगा लुक सभी का ध्यान खिंचता है। ऐसे में कई बार लोगों के बीच शर्मिंदा भी होना पड़ता है। तो अगर आप भी 40 के पार पहुंच गई हैं और चाहती हैं कि आपको कभी आपके ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल न होना पड़े तो आपको कुछ तरह के कपड़े पहनना बंद कर देना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कौन से है वो कपड़े जो आपको 40 की उम्र के बाद पहनने छोड़ देने चाहिए…

Fashion Tips

40 की उम्र के बाद महिलाएं छोड़ दें ये ड्रेस

  • आज कल बाजारों में बार्बी, मिकी-मिनी माउस वाली टीशर्ट खूब बेची जाती है। कई ऐसी महिलाएं भी हैं जो कि 40 के पार हो चुकी हैं और इस तरह की टी-शर्ट पहनती हैं तो उन्हें लोगों के कमेंट सुनने पड़ते हैं। ऐसे में जितना हो सके खुद को क्लासी दिखाने के लिए सिंपल लुक पहने।
  • 40 की उम्र के बाद महिलाओं का शरीर ढीला पड़ने लगता है। शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं। कई महिलाएं बढ़ती उम्र में भी टाइट फिटिंग वाले गारमेंट और कपड़े पहनना नहीं छोड़ती। लेकिन 40 के बाद आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। जितना हो सके आपको शरीर के लिए कंफर्टेबल चीजें यूज करनी चाहिए।

Fashion Tips

  • वो महिलाएं जो कि 40 के पार हो चुकी हैं उन्हें फेडिड जींस से बचना चाहिए। इसकी बजाय वो सॉलिड कलर टोन या पैटर्न के बॉटम्स को पहनने चाहिए। मिड राइज और हाइ राइज वेस्टलाइन जीन्स भी उन्हें ग्रेसफुल लुक देगा।
  • जब हमारी जीन्स लंबी हो जाती है तो हम उसे नीचे से फोल्ड कर लेते हैं लेकिन 40 की उम्र के बाद ऐसा लुक महिलाओं पर सूट नहीं करता। इसलिए बजाय आपको जीन्स अपने हिसाब से कट करा लेनी चाहिए।
  • आज के समय में शॉर्ट्स पहनना ज्यादातर सभी लड़कियों को पसंद होता है लेकिन इस बात का ख्याल रखे कि अगर आप 40 के पार हो चुकी हैं तो शॉट्स की जगह आपको उस तरह की लॉग ड्रेस को पहनना चाहिए जो कि आपको परफेक्ट लुक दे।

Fashion Tips

यहां आपको बता दें कि हमारे द्वारा बताए गए सुझाव आपको स्टाइलिश फील करवाते हुए सेल्फ-कॉन्फिडेंस को बूस्ट कराने में सहायक है। परंतु हम (न्यूजरूम पोस्ट) आपको किसी तरह के कपड़ों या फिर तरीकों का मानने के लिए बाध्य नहीं कर रहे हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार वस्त्रों का चयन कर सकती हैं।