newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Toxic People: ऐसे लोगों से गलती से भी न करें दोस्ती, फ्रेंडशिप में मिल सकता है

Toxic People: हमें किन लोगों को अपने जीवन का पार्ट बनाना है ये फैसला बहुत सोच समझकर लेना चाहिए। आज हम आपको बताने वाले है  कि किस तरह के लोगों को अपनी लाइफ में शामिल नहीं करना चाहिए

नई दिल्ली। रिश्ते हर व्यक्ति के लिए खास होते है और हर एक रिश्ता उसके लिए बहुत मायने रखते है, बिना रिश्ते और लोगों के लाइफ बिल्कुल बेरंग हो जाती है। हम चाहे कितना भी पैसा कमा लें, लेकिन फिर भी हमें अच्छे दोस्तों की जरुरत लाइफ में होती हैं, जिनके साथ हम अपनी खुशीयां और गम दोनों बांट सकते है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हमें बहुत ज्यादा दिक्कत भी पहुंचा सकते हैं इसीलिए हमें किन लोगों को अपने जीवन का पार्ट बनाना है ये फैसला बहुत सोच समझकर लेना चाहिए। आज हम आपको बताने वाले है  कि किस तरह के लोगों को अपनी लाइफ में शामिल नहीं करना चाहिए।

इधर की बात उधर करने वाले लोग

आपका सामना आज तक कई बार ऐसे व्यक्तियों से भी हुआ होगा जो आपके सामने बैठकर दूसरों की बुराई करते होगें। ऐसे लोगों से आपको हमेशा बच कर रहना चाहिए। क्योंकि आप खुद ही सोचिए कि जो इंसान आप के सामने दूसरों की बुराई कर सकता है वो आपकी बातें भी जाकर दूसरों को बोल सकता है। इसीलिए कभी भी ऐसे लोगों से अपना कोई भी सीक्रेट साझा न करें। ये आपकी बातों को इधर -उधर कर सकते है, जिससे आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए भूलकर भी ऐसे लोगों पर ट्रस्ट न करें।

Narcissistic लोग 

ऐसे लोग सेल्फ ऑब्सेस्ड होते है। उन्हें अपने रिश्तों में कुछ भी देना नहीं आता है, वो सिर्फ आपसे लेने कि इच्छा रखते है। ऐसे लोग रिश्ते निभाना नहीं जानते हैं, क्योंकि इन्हें रिश्तों मे इफर्ट्स डालने की आदत नहीं होती है और ये सिर्फ आपसे बहुत सारे अटेंसन और इंमपॉर्टेंस की आशा रखते है। इनके अंदर जरा भी दूसरों के प्रति सहानुभूति या दया का भाव नहीं होता है। ऐसे लोगों से आपको हमेशा बचकर दूर रहना चाहिए।