newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गर्मियों में खुद को डिटॉक्स करने के लिए खूब पिएं पानी

गर्मियों में खुद को डिटॉक्स करने के लिए खूब पानी पिएं। इससे सेहत अच्छी रहेगी। कोरोना के समय में ऐसी चीजों का सेवन किया जाए जिससे बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी।

नई दिल्ली। गर्मियों में खुद को डिटॉक्स करने के लिए खूब पानी पिएं। इससे सेहत अच्छी रहेगी। कोरोना के समय में ऐसी चीजों का सेवन किया जाए जिससे बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी। इसका मतलब है कि विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद मिले। डिटॉक्स वॉटर बॉडी से हानिकारक और विषैले तत्वों को बाहर निकालने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे बॉडी का एनर्जी लेवल बढ़ता है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है।

जानें क्या है डिटॉक्स वॉटर

डिटॉक्स वॉटर वह पानी है जिसे ताजा फलों, सब्जियों या जड़ी-बूटियों के अर्क से बनाया जाता है। पानी में फल, फल का रस या चुनिन्दा मसाले डालकर यह पानी तैयार किया जाता है।

लाइम डिटॉक्स वॉटर:

नींबू (लेमन) में विटामिन सी, फ्लेवनायड, antioxidants, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यही वजह है कि रोज नींबू पानी पीने से शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं और सेहत के लिए भी ये फायदेमंद है।

संतरे और अदरक से बना डिटॉक्स वॉटर भी काफी फायदेमंद होता है। संतरा जहां आपके मूड को रिफ्रेश करता है तो वहीं अदरक का अर्क होने से वजन कंट्रोल होता है। इसको बनाने के लिए संतरे को पील कर इसे बीच से काट लीजिए। इसके बाद इसमें थोड़ा सा अदरक कद्दूकस करें। अब कम से कम एक लीटर पानी में इसे डाल दें और इसमें 4 से 5 लौंग और इलायची डालकर रातभर रखा रहने दें। सुबह उठकर इस पानी को छानकर पी जाएं।

इलायची-तुलसी का डिटॉक्स वॉटर:

इलायची-तुलसी का डिटॉक्स वॉटर भी काफी फायदेमंद होता है। इलायची एक अच्छे पाचक की तरह काम करती है और तुलसी शरीर के विषैले तत्वों को बाहर निकालती है। आप चाहें तो इसमें लौंग भी मिला सकते हैं। इलायची, तुलसी और 5 लौंग एक लीटर पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे ठंडा कर लें। इसके बाद इसे पी लें। तो फिर इन डिटॉक्स वाटर का इस्तेमाल करें और खुद को प्रदूषण के विषैले तत्वों से बचाएं।