newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Hug Day 2020: एक प्यारे से ‘हग’ के साथ अपने पार्टनर के चेहरे पर लाएं मुस्कान और कराएं स्पेशल फील

वैलंटाइंस वीक का आज छठा दिन है। जिसे हग डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। ये एक ऐसा दिन है जब किसी को गले लगाकर आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं।

वैलंटाइंस वीक का आज छठा दिन है। जिसे हग डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। ये एक ऐसा दिन है जब किसी को गले लगाकर आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। गले लगाना एक ऐसा भाव है जिससे आप बिना कुछ कहे काफी कुछ बयां कर सकते हैं। यहां तक कि गले लगाकर रूठे दोस्तों को भी मनाया जा सकता है।

happy hug day 2020

यह दिन सिर्फ प्रेमियों के लिए नहीं है बल्कि आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इस दिन गले लगाकर बता सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस दिन के क्या मायने हैं। किसी को गले लगाने से भावनात्मक रूप से काफी फायदे भी मिलते हैं, जैसे- सिर्फ आपके किसी को गले लगाने भर से ही सामने वाले व्यक्ति का अकेलापन दूर किया जा सकता है या उसका मूड बेहतर बनाया जा सकता है।

happy hug day 2020

एक हग सिर्फ प्यार को बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि कई बीमारियों और समस्याओं को भी दूर कर देता है। ऐसे में इस हग डे पर अपने चाहने वालों और करीबी लोगों को जादू की झप्पी दें। ऐसा करने से जब पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आएगी तो उनके साथ-साथ आपका भी दिन बन जाएगा।

साइंस के हिसाब से हग डे को देखा जाए तो जब हम किसी को गले लगाते हैं, तो हमारे शरीर में कई हॉर्मोन रिलीज़ होते हैं, जो हमारे स्वास्थ के लिए अच्छे माने जाते हैं। ऐसा करने पर जिससे हम प्यार करते है उसके प्रति हमारा प्यार और विश्वास और भी बढ़ जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म, जिसमें एक जादू की झप्पी से कैसे दूसरों का दिल जीत लिया जाता है दिखाया गया है।