newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खूबसूरत संदेश भेजकर करें मंगलकामना

Ganesh Chaturthi 2022: कई लोग ऐसे भी हैं, जो कार्य और शिक्षा आदि के चलते अपने घर नहीं जा सकते। ऐसे में आप उन्हें प्यारे-प्यारे संदेश भेज कर अपने संबंधों में आने वाली दूरी को कम कर सकते हैं। तो हम आपके लिए कुछ चुने हुए संदेश लेकर आए हैं

नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतु्र्थी तिथि पर भगवान गणपति को समर्पिच गणेश चतुर्थी का पर्व सेलीब्रेट किया जाता है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश सभी देवों में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं। इसका मतलब ये है कि किसी भी प्रकार का शुभ, मांगलिक या  कोई धार्मिक कार्यक्रम करने से पहले श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है।  तब ही अन्य दूसरी कोई पूजा शुरु होती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने पर सभी प्रकार के कार्य बिना किसी बाधा के सफल होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। साथ ही सभी प्रकार के संकटों से भी छुटकारा मिलता है। धूम-धाम से मनाए जाने वाले इस पर्व पर अगर अपनों का साथ भी मिल जाए तो क्या कहने। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो कार्य और शिक्षा आदि के चलते अपने घर नहीं जा सकते। ऐसे में आप उन्हें प्यारे-प्यारे संदेश भेज कर अपने संबंधों में आने वाली दूरी को कम कर सकते हैं। तो हम आपके लिए कुछ चुने हुए संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं तो आइए देखते हैं कौन से हैं वो खूबसूरत से मैसेज…

गणेश चतुर्थी पर भेजे जाने वाले खूबसूरत मैसेज

गणेश जी का रूप निराला, चेहरा भी कितना भोला-भाला,

जिस पर पड़ी मुसीबत कोई, विघ्नहर्ता ने ही संभाला।

Happy Ganesh Chaturthi

सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार,

जीवन हो जाए सफल, जब आएं बप्पा आपके द्वार…

Happy Ganesh Chaturthi

एक दो तीन चार, गणेश जी की जय-जय कार,

पांच छ: सात आठ, गणपति है सबके साथ।

Happy Ganesh Chaturthi

कर दो जीवन से, दुख दर्द का नाश,

चिंतामणि करो कृपा, पूर्ण करो सब काज।

Happy Ganesh Chaturthi

ज्योति से गणेश की नूर मिलता है, दिल को सबके सुकून मिलता है,

जो भी आता बाप्पा के द्वारे, कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

Happy Ganesh Chaturthi

हर पल खुशियों से जियो, कभी ना हो मुश्किलों से सामना,

आई है गणेश चतुर्थी, मेरी ओर से हार्दिक शुभकामना!

Happy Ganesh Chaturthi