newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Health Benefits Of Saffron Water: महिलाओं के लिए अमृत से कम नही है केसर का पानी, जानें क्या हैं फायदे

Health Benefits Of Saffron Water: क्या आप जानते हैं कि ऐसी कई महिलाएं है जो रोजाना तौर पे केसर का पानी पीती हैं और इससे सेहत से जुड़े क्या-क्या फायदें मिलते हैं, तो चलिए जानते हैं इससे क्या कुछ फायदे मिलते हैं।

नई दिल्ली। केसर का पानी महिलाओं के लिए वरदान से कम नही हैं। भारतीय केसर कई अलग-अलग फायदे है। केसर का इस्तेमाल अक्सर आप खाने के टेस्ट को बढ़ाने के लिए करते है। केसर रसोई में रखें जाने वाली जरुरी सामग्री है। केसर में आपको कैल्शियम, मैग्नीज, पोटेशियम, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। केसर कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। जो आपके सेहत को अच्छा बनाने के साथ-साथ कई बीमारियों को भी आपसे दूर रखता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कई महिलाएं है जो रोजाना तौर पर केसर का पानी पीती हैं और इससे सेहत से जुड़े क्या-क्या फायदें मिलते हैं, तो चलिए जानते हैं इससे क्या कुछ फायदे मिलते हैं।

kesar water

पीरियड्स में है फायदेमंद

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप अनियमित बीमारियों, पेट में ऐंठन-दर्द जैसी समस्या से परेशान रहती हैं तो पीरियड्स के समय दर्द से निजात पाने के लिए केसर के चार से पांच रेशे पानी में डालकर उबाल लें फिर इस पानी को छानकर पीने से पीरियड्स में फायदा मिलता है।

period problem

हार्मोन को संतुलित करता है

अक्सर महिलाएं हार्मोन इनबैलेंस होने पर काफी ज्यादा परेशान रहती हैं। ऐसे में केसर का पानी आपकी इस परेशानी को दूर करने में आपकी सहायता कर सकता है। केसर का पानी पीने से न केवल हार्मोन संतुलित हो सकते हैं बल्कि काफी हद तक पीएमएस (PMS) के लक्षणों (मूड स्विंग, फूड क्रेविंग, थकान, चिड़चिड़ापन और अवसाद) को भी कम किया जा सकता है।

मानसिक सेहत को बनाएं रखता है

तनाव, चिंता, डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं से अक्सर महिलाएं घिरी रहती हैं। इन सभी समस्याओं को दूर करने में केसर का पानी बेहद असरदार हैं। मानसिक सेहत को अच्छा बनाकर तनाव, चिंता, डिप्रेशन आदि की परेशानी को भी दूर करने में मदद करता है केसर का पानी।

depression img

झड़ते बालों की समस्या करें कम

केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए फायदेमंद हो सकता है। केसर का पानी झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। इसका नियमित रुप से सेवन करने पर न केवल बालों के झड़ने की समस्या दूर कर सकती है बल्कि बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं।

hair fall 2

स्किन के लिए फायदेमंद

स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने के लिए केसर का पानी बेहद असरदार होता है। केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं। इस पानी को पीने से स्किन हाइड्रेट रहने के साथ-साथ चेहरा पर मुंहासों और पिंपल जैसी समस्या से भी मुक्त कराता हैं।