newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Herbs For Skin: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां का इस्तेमाल कर बनाए फेस पेक, पाएं दमकती-जवां त्वचा

Herbs For Skin: स्वस्थ, दमकती और जवां त्वचा पाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं। मार्केट में भी न जाने कितने प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन आ गए हैं। इन प्रोडक्ट्स के लिए भारी कीमत लोगों को भी काफी कीमत भी चुकानी पड़ती है

नई दिल्ली। स्वस्थ, दमकती और जवां त्वचा पाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं। मार्केट में भी न जाने कितने प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन आ गए हैं। इन प्रोडक्ट्स के लिए भारी कीमत लोगों को भी काफी कीमत भी चुकानी पड़ती है, जिनमें उपयोग किए गए रसायनों से त्वचा को भारी नुकसान भी पहुंच सकता है। इस वजह से त्वचा में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए आप आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सहारा भी ले सकते हैं। प्राकृतिक उत्पाद पूरी तरह से कैमिकल फ्री और सुपर इफैक्टिव होते हैं। जो आपकी त्वचा को भी सुंदर और चमकदार बनाने में काफी उपयोगी होता है।

tulsi

तुलसी

तुलसी में कई तरह के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। तुलसी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जाती। बढ़ती उम्र को कम करने, झुर्रियों और फाइन लाइन को कम करने में तुलसी का कोई मुकाबला नहीं है। इससे न केवल त्वचा को पोषण मिलता है बल्कि त्वचा की बनावट भी बेहतर होती है।

haldi

हल्दी

हल्दी में भी कई तरह के फायदे पाए जाते हैं। हल्दी प्रकृति का उपहार कही जाती है, जिससे आपके शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद मिलती है। अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ त्वचा के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अश्वगंधा

अश्वगंधा एक एंटीऑक्सिडेंट के कहा जाता है, जिसमें त्वचा को किसी भी तरह के मुक्त कण से बचाने की मदद मिलती है। रोजाना अश्वगंधा का सेवन करने से त्वचा जवां और दमकती है। अश्वगंध न सिर्फ तनाव दूर करने में लिए भी उपयोगी होता है, बल्कि इससे त्वचा को भी कई तरह के लाभ मिलते हैं।

केसर

त्वचा के लिए केसर भी काफी फायदेमंद होता है। केसर को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बों और मुंहासों के छुटकारा मिलता है। केसर से रंग गोरा और साफ हो जाता है। इसके अलावा दूध और केसर चेहरे पर लगाने से रंग काफी निखर जाता है।

चंदन

चंदन में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जिससे त्वचा पर कील-मुंहासे और फुंसियों की समस्या दूर की जाती है। चंदन का त्वचा पर ब्लीचिंग प्रभाव भी पड़ता है। चंदन के पाउडर से फेस पैक बनाकर उपयोग बनाया जा रहा है, इससे त्वचा को काफी ठंडक और रंगत में मिलती है