newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parenting Tips: नए माता-पिता बच्चों की परवरिश को लेकर इतना न घबराएं, ये कमाल के पैरेंटिंग टिप्स अजमाएं

Parenting Tips: बच्चों की परिवरिश किसी भी उम्र के माता-पिता के लिए बच्चों का खेल नहीं होता लेकिन कम उम्र के पैरेंट्स के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण होता है। तो आज हम इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए कुछ पैरेंटिंग टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं…

नई दिल्ली। शादी के बाद जब कोई महिला पहली बार प्रेग्नेंट होती है या वो कम उम्र में मां बनने वाली होती है, तो उसके और पार्टनर दोनों के लिए ये काफी स्ट्रेसफुल समय होता है। इसका मुख्य कारण ये होता है कि उन्हें मदरहुड और पैरेंटिंग के बारे में कुछ पता नहीं होता है। ऐसे में चिंता करना जायज है। माता-पिता को केवल परवरिश में ही नहीं बच्चे के जन्म के पहले से ही मशक्कत करनी पड़ जाती है। वैसे तो बच्चों की परिवरिश किसी भी उम्र के माता-पिता के लिए बच्चों का खेल नहीं होता, लेकिन कम उम्र के पैरेंट्स के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण होता है। तो आज हम इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए कुछ पैरेंटिंग टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं…

प्‍लानिंग जरूर करें
किसी भी काम को प्लानिंग के साथ किया जाए तो ये काफी सफल होता है। बच्चे के जन्म से पहले भी उसके लिए बेस्ट चीजों की प्लानिंग करना काफी अच्छा होता है।

​परफेक्‍ट बनने की कोशिश
दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं हो सकता। इसलिए परफेक्ट होने की बेकार कोशिशें छोड़ दें। किसी भी गलती के लिए खुद को दोष न दें।

आसान लक्ष्‍य निर्धारित करें
बच्चों की परवरिश को लेकर बड़े लक्ष्य न तय करें। ऐसा करके खुद पर एक्स्ट्रा बोझ न डालें। ऐसे लक्ष्यों का पीछा करें, जिन्हें पूरा करने में आपकी हालत न खराब हो जाएं।

​छोटी-छोटी बातों पर घबराएं नहीं
नए पैरेंट बच्चों की जरा-जरा सी तकलीफ जैसे- बच्‍चे के सिर पर लग चोट लग जाने या बेड से गिर जाने पर को लेकर पैनिक न हो जाएं। खेलते समय बच्चों के साथ अक्सर ऐसा हो जाता है।

​पैरेंटिंग एडवाइस पर जल्दी भरोसा न करें
नए पैरेंट बच्चों की परवरिश को लेकर इतने चिंतित रहते हैं कि हर किसी की सलाह पर अमल करने लगते हैं। ऐसा भूलकर भी न करें।

ज्यादा वर्कलोड न लें
नई मांएं सारे काम खुद ही करने की कोशिश न करें। अपने लाइफ पार्टनर और फेमिली मेंबर्स की सहायता भी ले सकती हैं।